Gautam Adani का क्या है $10 अरब का US प्लान? Donald Trump के आते ही कर दिया बड़ा ऐलान!
Description- Adani Group के मुखिया Gautam Adani ने Donald Trump की जीत पर बड़ा दांव चल दिया है. Adani ने अमेरिका में 10 अरब डॉलर का निवेश करने का ऐलान किया है. अडानी ग्रुप अमेरिका के अंदर एनर्जी और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट में निवेश करेगा.ग्रुप का कहना है कि इस निवेश से अमेरिका में 15000 हजार नौकरियां पैदा होंगी. खास बात यह है कि गौतम अडानी ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर खुद दी है. उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य निवेश करने के साथ-साथ देश में नौकरियां भी पैदा करना है. 6 नवंबर को अमेरिका के चुनाव परिणाम आने के बाद ट्रम्प की जीत पर गौतम अडानी ने उन्हें बधाई दी थी. तब उन्होंने ट्रंप को “अटूट दृढ़ता का अवतार” कहा था Trump की जीत से कैसे चमकेगी Adani Shares की किस्मत? जानें…
More Videos
America- Venezuela Conflict: जून 2026 तक $50/बैरल पर आ सकता है कच्चा तेल, क्या कम होंगे पेट्रोल-डीजल के दाम?
Bank Employees Strike: बैंक कर्मचारी हड़ताल पर क्यों, ग्राहकों पर पड़ेगा असर?
Gold Price Surge: सोने की कीमतों में उछाल, नवंबर में Gold Loan डिमांड 125% बढ़ी




