
Gautam Adani का क्या है $10 अरब का US प्लान? Donald Trump के आते ही कर दिया बड़ा ऐलान!
Description- Adani Group के मुखिया Gautam Adani ने Donald Trump की जीत पर बड़ा दांव चल दिया है. Adani ने अमेरिका में 10 अरब डॉलर का निवेश करने का ऐलान किया है. अडानी ग्रुप अमेरिका के अंदर एनर्जी और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट में निवेश करेगा.ग्रुप का कहना है कि इस निवेश से अमेरिका में 15000 हजार नौकरियां पैदा होंगी. खास बात यह है कि गौतम अडानी ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर खुद दी है. उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य निवेश करने के साथ-साथ देश में नौकरियां भी पैदा करना है. 6 नवंबर को अमेरिका के चुनाव परिणाम आने के बाद ट्रम्प की जीत पर गौतम अडानी ने उन्हें बधाई दी थी. तब उन्होंने ट्रंप को “अटूट दृढ़ता का अवतार” कहा था Trump की जीत से कैसे चमकेगी Adani Shares की किस्मत? जानें…
More Videos

Yes Bank को बड़ा तोहफा, प्रशांत कुमार को RBI से 6 महीने का मिला एक्सटेंशन

Israel strikes Iran Effect: तेल के दाम में होने वाला है खेल?

क्या है MTNL की कहानी? सबको कनेक्ट करने वाली कंपनी आज खुद डिस्कनेक्ट कैसे होने लगी?
