Gold Price Surge: सोने की कीमतों में उछाल, नवंबर में Gold Loan डिमांड 125% बढ़ी
सोने की कीमतों में लगातार तेजी का सीधा असर अब Gold Loan पर देखने को मिल रहा है. नवंबर महीने में गोल्ड लोन की मांग में करीब 125 फीसदी का जबरदस्त इजाफा दर्ज किया गया है. बढ़ती महंगाई और नकदी जरूरतों के बीच लोग अपने सोने को गिरवी रखकर लोन लेना ज्यादा सुरक्षित और आसान विकल्प मान रहे हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सोने के ऊंचे दामों की वजह से लोगों को कम गोल्ड पर ज्यादा लोन मिल रहा है, जिससे गोल्ड लोन तेजी से लोकप्रिय हो रहा है.
सोने की कीमतें लगातार नए रिकॉर्ड बना रही हैं. 5 जनवरी को इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी हुई, क्योंकि 3 जनवरी को वेनेजुएला के खिलाफ अमेरिका की बड़े पैमाने पर मिलिट्री कार्रवाई के बाद इन्वेस्टर्स ने सुरक्षित माने जाने वाले इस मेटल की ओर रुख किया और बढ़ते जियोपॉलिटिकल तनाव के बीच और बढ़ोतरी की उम्मीद लगाई.
कीमती पीले मेटल की स्पॉट कीमत, जिसे तुरंत डिलीवरी के लिए खरीदा और बेचा जाता है, सुबह 7:42 बजे IST तक $4,391 प्रति औंस से थोड़ी ऊपर थी, जो पिछले बंद भाव से 1.40 प्रतिशत और पिछले हफ्ते में 3.68 प्रतिशत की बढ़ोतरी दिखाती है. स्पॉट कीमत 26 दिसंबर, 2025 को अपने उच्चतम स्तर $4,546 पर पहुंच गई थी.
More Videos
America- Venezuela Conflict: जून 2026 तक $50/बैरल पर आ सकता है कच्चा तेल, क्या कम होंगे पेट्रोल-डीजल के दाम?
Bank Employees Strike: बैंक कर्मचारी हड़ताल पर क्यों, ग्राहकों पर पड़ेगा असर?
अब क्यों नहीं दिखता 2000 रुपये का नोट? RBI के फैसले के बाद बदली तस्वीर




