इस ऑटो स्टॉक पर रखें नजर, पांच साल में 1 लाख बने 1300000, कर्ज जीरो, Mercedes-BMW हैं क्लाइंट्स

अगर आपने पांच साल पहले Force Motors में निवेश किया होता, तो आज आपका 1 लाख रुपये 13 लाख से ज्यादा बन चुका होता. डेट-फ्री बैलेंस शीट, मजबूत फंडामेंटल्स, तेज प्रॉफिट ग्रोथ और सेक्टर से कहीं बेहतर रिटर्न ने इस स्टॉक को निवेशकों को मालामाल किया है.

Force Motors Stocks Image Credit: Money9

Force Motors Stocks: अगर आपने 5 साल पहले Force Motors में 1 लाख रुपये निवेश किया होता तो आज वह रकम बढ़कर 13 लाख रुपये से ज्यादा हो चुकी होती! कंपनी ने पिछले 5 वर्षों में निवेशकों को 1381% का शानदार रिटर्न दिया है. कंपनी पर एक पैसा भी कर्ज नहीं है। मजबूत फंडामेंटल्स, बढ़ती सेल्स, लगातार प्रॉफिट ग्रोथ और प्रमोटर्स की मजबूत होल्डिंग ये सभी संकेत दे रहे हैं कि Force Motors न केवल स्थिर है, बल्कि भविष्य में और ऊंचाइयों को छू सकती है। जहां बीते एक साल में Nifty Auto ने 20 फीसदी की तेजी दर्ज की है वहीं फोर्स मोटर्स ने लगभग 200 फीसदी का रिटर्न दिया. यानी अपने सेक्टर से 10 गुना अधिक.

Mercedes और BMW जैसे ग्लोबल ब्रांड्स को कंपोनेंट्स सप्लाई कर रही है और अपनी प्रोडक्ट रेंज को मजबूत कर रही है। अगर आप लंबे समय के लिए एक डेट-फ्री, हाई-ग्रोथ पोटेंशियल वाली कंपनी की तलाश में हैं, तो Force Motors आपके पोर्टफोलियो का मजबूत हिस्सा बन सकती है।

शेयर का प्रदर्शन

Force Motors के शेयर ने हाल के वर्षों में शानदार प्रदर्शन किया है. वर्तमान शेयर प्राइस ₹20,695 है. बीते एक महीने में इसमें 20 फीसदी से अधिक की तेजी आई है. तीन साल में कंपनी ने निवेशकों को 1277 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है. यानी 1 लाख का निवेश 12 लाख के पार हो गया. वहीं पांच साल में इसने 1381 फीसदी का रिटर्न दिया है.

मजबूत है फंडामेंटल्स

Force Motors की वित्तीय स्थिति बेहद मजबूत है. यह लार्ज कैप स्टॉक की कैटैगरी में शामिल हैं. इसका मार्केट कैप 27525 करोड़ रुपये है. डेब्ट टू इक्विटी रेशियो 0.00 है, यानी कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है. इसका ROE 23.39%, P/E रेशियो (TTM) 25.55, EPS (TTM) 817.49, P/B रेशियो 7.85, डिविडेंड यील्ड 0.19% और बुक वैल्यू 2661.08 है.

कैसी है कंपनी की वित्तीय सेहत?

सितंबर में खत्म हुई तिमाही में कंपनी ने 2106 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया है, जो जून तिमाही के 2322 करोड़ रुपये से कम है. वहीं मार्च में खत्म हुए वित्त वर्ष में रेवेन्यू 8128 करोड़ रुपये रहा. मुनाफे की बात करें तो कंपनी ने सितंबर तिमाही में 351 करोड़ रुपये का प्रोफिट कमाया है, जो जून तिमाही से 99 फीसदी अधिक है. बीते वित्त वर्ष में कंपनी ने 801 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है.

इसे भी पढ़ें- इस कंपनी पर करोड़ों के ऑर्डर की बरसात! मिले 621815072 रुपये के ऑर्डर, शेयर भाव ₹20 से कम

कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न

Force Motors का लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग पैटर्न सितंबर 2025 क्वार्टर के अनुसार है. प्रमोटर्स की होल्डिंग 61.63% है. FII/FPI की हिस्सेदारी 10.27% है, जो जून 2025 के 9.77% से बढ़ी है. DII की होल्डिंग 1.5% है. पब्लिक होल्डिंग 26.63% है.

कंपनी क्या करती है?

Force Motors Limited 1958 में शुरू हुई एक पूरी तरह से इंटीग्रेटेड ऑटोमोबाइल कंपनी है, जो विभिन्न वाहनों और ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स के डिजाइन, डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग में एक्सपर्ट है. कंपनी के प्रोडक्ट रेंज में लाइट कमर्शियल व्हीकल्स (LCV), मल्टी-यूटिलिटी व्हीकल्स (MUV), स्मॉल कमर्शियल व्हीकल्स (SCV) और एग्रीकल्चरल ट्रैक्टर्स शामिल हैं. इसका एक महत्वपूर्ण हिस्सा Mercedes Benz और BMW जैसे विश्व-स्तरीय वाहन निर्माताओं को इंजन्स और कंपोनेंट्स की सप्लाई है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.