Gold Rate Today: औंधे मुंह गिरे सोने-चांदी के दाम, मुनाफावसूली का दिखा असर, जानें कितना हुआ सस्ता
सोने-चांदी की बढ़ती कीमतों में आज गिरावट देखने को मिली. निवेशक मुनाफावसूली के चलते इसे तेजी से बेच रहे हैं, जिसके कारण इनकी कीमतें नीचे आ गई है. हालांकि इसके बावजूद चांदी 2 लाख के पार कारोबार कर रही है. तो आज क्या है सोने और चांदी के भाव, यहां करें चेक.
Gold and Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में जारी पर ब्रेक लग गया है. इनकी कीमतें औंधे मुंह लुढ़क गई हैं. मुनाफावसूली के चलते सोने-चांदी की कीमतों में 18 दिसंबर को गिरावट दर्ज की गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर गुरुवार को सोना 311 रुपये लुढ़ककर 134,583 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता नजर आया. वहीं चांदी 1139 रुपये सस्ती होकर 206,296 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करती दिखी.
भारतीय बाजार में भले ही गोल्ड और सिल्वर सस्ता हो गया हो, लेकिन इंटरनेशनल लेवल पर सोने में बढ़त का रुख रहा. स्पॉट गोल्ड आज 0.76 फीसदी तेजी के साथ 4,334.89 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता नजर आया.
रिटेल में कहां पहुंची कीमत?
कैरेटलेन की वेबसाइट पर 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 18 दिसंबर को 12757 रुपये प्रति ग्राम पर मिल रहा है. वहीं बुलियन वेबसाइट के मुताबिक गुरुवार को गोल्ड 250 रुपये सस्ता होकर 134,860 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है. जबकि चांदी 710 रुपये सस्ती होकर 206,480 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड करती नजर आई.
CPI डेटा पर नजर
आज घरेलू फ्यूचर्स मार्केट में सोने और चांदी के दाम रिकॉर्ड स्तरों से प्रॉफिट बुकिंग के कारण नीचे आए, साथ ही अमेरिकी डॉलर में हल्की तेजी ने भी दबाव बनाया. अब निवेशकों की निगाहें अमेरिका के नवंबर महीने के कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) डेटा पर हैं, जो आज जारी होगा. इसके अलावा शुक्रवार को वर्सनल कंज्मप्शन एक्सपेंडिचर्स (PCE) प्राइस इंडेक्स का डेटा आने वाला है. इन इन्फ्लेशन के आंकड़ों से यह तय होगा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दरों की नीति किस दिशा में लेगा. अगर इन्फ्लेशन आंकड़े उम्मीद से कम आए तो सोने के भाव में तेजी देखी जा सकती है.