त्योहारी सीजन से पहले सोने की कीमत में उछाल, चांदी में भी लगी आग; जानें आज के ताजा भाव

त्योहारी सीजन करीब आते ही सोने-चांदी के दामों में एक बार फिर हलचल शुरू हो गई है. सर्राफा बाजार में तेजी का रुख देखने को मिल रहा है, जिससे आम उपभोक्ताओं की जेब पर असर पड़ सकता है.

सोने की कीमत में बंपर उछाल, Image Credit: Getty image

त्योहारी सीजन नजदीक आते ही सोने-चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. इस बार फिर से सोने के भाव में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे निवेशकों और खरीदारों की चिंता बढ़ गई है. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक शुक्रवार को बाजार बंद होने तक सोना और चांदी दोनों की कीमतें नए स्तर पर पहुंच गईं. चूंकि शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहते हैं, इसलिए इन दो दिनों तक यही रेट लागू रहेंगे.

आज का सोना-चांदी रेट

ताजा आंकड़ों के अनुसार 24 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर 1,02,388 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. वहीं 23 कैरेट सोना 1,01,978 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 93,787 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा. 18 कैरेट का सोना 76,791 रुपये और 14 कैरेट का सोना 59,897 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. इसके साथ ही चांदी भी महंगी हो गई है और 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 1,17,572 रुपये प्रति किलो दर्ज की गई. 28 अगस्त को 24 कैरेट सोने की कीमत 1,01,239 रुपये पर बंद हुई थी.

शुक्रवार, 29 अगस्त को MCX पर 10 ग्राम सोने के दाम गिरावट के साथ 103824 रूपये पर बंद हुए वहीं, सिल्वर के दामों में भी गिरावट देखने को मिली. बीते दिन चांदी की कीमत एमसीएक्स पर लाल निशान पर ट्रेड हो कर 121873 रुपये पर बंद हुई.

यह भी पढ़ें: iPhone 17 के लॉन्च से पहले Samsung ने Unpacked इवेंट की तारीखों का किया ऐलान; जानें क्या होगा खास

पिछले दिन का हाल

शुक्रवार से पहले भी सोने के दाम में तेजी देखी गई थी. स्टॉकिस्टों की लगातार लिवाली और रुपये के विनिमय दर में कमजोरी के चलते दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 2,100 रुपये उछलकर 1,03,670 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था. इससे पहले गुरुवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,01,570 रुपये प्रति 10 ग्राम थी.

Latest Stories

कैसे बना एक साधारण लड़का निवेश का जादूगर, 95वें जन्मदिन पर जानिए वॉरेन बफेट के 8 गोल्डन रूल्स

पीएम मोदी पहुंचे चीन… तियानजिन एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत, SCO समिट में लेंगे भाग

भारत और चीन के बीच कितना बड़ा है व्यापार, सबसे अधिक क्या आयात करता है इंडिया? जानें- ट्रेड डेफिसिट

मेक इन इंडिया का जोर, सितंबर में वायु सेना में शामिल होंगे पहले दो तेजस मार्क 1A जेट, IAF का बेड़ा होगा और मजबूत

भारत से इंपोर्ट हो रहे सोलर पैनल पर अमेरिका की पैनी नजर, चीन से कनेक्शन का लगाया आरोप; जानें पूरा मामला

पीएम मोदी की जापान यात्रा पूरी, दोनों देशों के बीच हुए कई बड़े समझौते; SCO सम्मेलन के लिए चीन रवाना