पीएम मोदी की जापान यात्रा पूरी, दोनों देशों के बीच हुए कई बड़े समझौते; SCO सम्मेलन के लिए चीन रवाना
PM Modi in Japan: इस यात्रा के दौरान, भारत और जापान ने 13 प्रमुख समझौतों और घोषणाओं को अंतिम रूप दिया और कई परिवर्तनकारी पहलों की शुरुआत की घोषणा की. चीन की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान, पीएम मोदी 31 अगस्त और 1 सितंबर को तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.
PM Modi in Japan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को जापान की दो दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन रवाना हो गए. इस यात्रा के दौरान, भारत और जापान ने 13 प्रमुख समझौतों और घोषणाओं को अंतिम रूप दिया और कई परिवर्तनकारी पहलों की शुरुआत की घोषणा की.
कैसे याद की जाएगी यह यात्रा
प्रधानमंत्री ने एक पोस्ट में कहा, ‘जापान की यह यात्रा उन सकारात्मक परिणामों के लिए याद की जाएगी जिनसे हमारे देश के लोगों को लाभ होगा. मैं प्रधानमंत्री इशिबा, जापानी जनता और सरकार को उनकी गर्मजोशी के लिए धन्यवाद देता हूं.’
प्रधानमंत्री मोदी और उनके जापानी समकक्ष शिगेरु इशिबा के बीच शिखर वार्ता के बाद भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को और विस्तारित करने के नए उपायों का अनावरण किया गया.
60,000 करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य
जापान ने एक दशक में भारत में 10 ट्रिलियन येन (लगभग 60,000 करोड़ रुपये) का निवेश लक्ष्य रखा है और दोनों पक्षों ने कई बड़े समझौतों पर हस्ताक्षर किए, जिनमें रक्षा संबंधों के लिए एक रूपरेखा और आर्थिक साझेदारी को व्यापक रूप से बढ़ावा देने के लिए 10-वर्षीय रोडमैप शामिल है.
अन्य समझौतों में सेमीकंडक्टर, क्लीन एनर्जी, टेलीकॉम, फार्मास्यूटिकल्स, महत्वपूर्ण मिनिरल्स और नई एवं उभरती टेक्नोलॉजी जैसे रणनीतिक क्षेत्रों में सप्लाई के लचीलेपन को बढ़ावा देने के लिए एक आर्थिक सुरक्षा ढांचा शामिल है.
‘नए और सुनहरे अध्याय’ की मज़बूत नींव
शुक्रवार को टोक्यो पहुंचे प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत-जापान सहयोग वैश्विक शांति और स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण है और दोनों पक्षों ने साझेदारी में एक ‘नए और सुनहरे अध्याय’ की मज़बूत नींव रखी है. 10-वर्षीय रोडमैप समग्र आर्थिक संबंधों को महत्वपूर्ण रूप से विस्तारित करने पर केंद्रित है. इसमें आर्थिक सुरक्षा, मोबिलिटी, पारिस्थितिक स्थिरता, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन, हेल्थ, लोगों के बीच आदान-प्रदान और भारतीय राज्यों और जापानी प्रान्तों के बीच जुड़ाव को बढ़ावा देने के लिए कई प्रमुख स्तंभ शामिल थे.
दोनों पक्षों ने चंद्रयान-5 मिशन के लिए एक कार्यान्वयन व्यवस्था पर भी हस्ताक्षर किए, जो दोनों देशों की अंतरिक्ष एजेंसियों द्वारा चंद्रमा के ध्रुवीय क्षेत्र का एक ज्वाइंट एक्सप्लोरेशन है.
प्रान्तों के राज्यपालों से मिले पीएम मोदी
शनिवार को पीएम मोदी ने टोक्यो में 16 जापानी प्रान्तों के राज्यपालों से मुलाकात की और भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी के तहत राज्य-प्रान्त सहयोग को मजबूत करने का आह्वान किया. बाद में, उन्होंने इशिबा के साथ जापानी प्रांत मियागी के सेंडाई में एक सेमीकंडक्टर प्लांट का दौरा भी किया.
SCO वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे पीएम
चीन की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान, मोदी 31 अगस्त और 1 सितंबर को तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.
ट्रंप द्वारा भारतीय निर्यात पर 50 फीसदी टैरिफ लगाए जाने के बाद भारत-अमेरिका संबंधों में आई अचानक गिरावट के मौजूदा संदर्भ में, 10 सदस्यीय इस समूह का यह शिखर सम्मेलन भारत-चीन संबंधों के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण और अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. यह सात वर्षों में मोदी की पहली चीन यात्रा होगी.