क्या 31 अगस्त के बाद बंद हो जाएगा Paytm से UPI पेमेंट? कंपनी यूजर्स से कहा- तुरंत कर लीजिए ये काम

Paytm UPI Update Google Play Notification: गूगल प्ले की एक हालिया नोटिफिकेशन ने यूजर्स में खलबली मचा दी कि पेटीएम यूपीआई अब उपलब्ध नहीं होगा. पेटीएम ने स्पष्ट किया कि यह अपडेट केवल सब्सक्रिप्शन बिलिंग जैसे रेकरिंग पेमेंट के लिए रिलेवेंट है. जानें- कंपनी ने क्या कहा है.

पेटीएम यूपीआई में बदलाव. Image Credit: Getty image

New rule for Paytm UPI users: गूगल प्ले की एक हालिया नोटिफिकेशन ने यूजर्स में खलबली मचा दी कि पेटीएम यूपीआई अब उपलब्ध नहीं होगा. गूगल प्ले ने यह चेतावनी इसलिए जारी की, क्योंकि रेकरिंग मैंडेट अपडेट करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त, 2025 है. इसके बाद कंपनी ने सारी भ्रम की स्थिति को दूर किया. फिनटेक कंपनी पेटीएम ने स्पष्ट किया है कि यूपीआई हैंडल में बदलावों को लेकर हाल ही में यूजर्स में घबराहट पैदा करने वाला गूगल प्ले नोटिफिकेशन अधूरा था और इससे भ्रम की स्थिति पैदा हो सकती है.

विजय शेखर शर्मा के नेतृत्व वाली पेमेंट और फाइनेंशियल टेक कंपनी ने जोर देकर कहा कि पेटीएम पर यूपीआई पेमेंट करते समय यूजर्स को कोई परेशानी नहीं होगी. कंपनी ने कहा कि कंज्यूमर और मर्चेंट, दोनों तरह के ट्रांजेक्शन बिना किसी रुकावट के जारी रहेंगे.

यूजर्स को क्या करना होगा?

पेटीएम ने स्पष्ट किया कि यह अपडेट केवल सब्सक्रिप्शन बिलिंग जैसे रेकरिंग पेमेंट के लिए रिलेवेंट है. पेटीएम ने एक बयान में कहा, ‘इसका मतलब है कि अगर कोई यूजर यूट्यूब प्रीमियम या गूगल वन स्टोरेज या किसी भी रेकरिंग प्लेटफॉर्म के लिए पेटीएम यूपीआई के जरिए भुगतान कर रहा था, तो उसे बस अपने पुराने @paytm हैंडल को अपने बैंक से जुड़े नए हैंडल से बदलना होगा, जो @pthdfc, @ptaxis, @ptyes या @ptsbi है.

आसान भाषा में समझें

उदाहरण के लिए, अगर UPI आईडी rajesh@paytm थी, तो अब वह rajesh@pthdfc या rajesh@ptsbi (या बैंक के अनुसार) होगी. हालांकि, एकमुश्त UPI भुगतान प्रभावित नहीं होंगे और सामान्य रूप से जारी रहेंगे. पेटीएम ने बताया कि यह बदलाव, भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) से थर्ड पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर (TPAP) के रूप में काम करने की मंजूरी मिलने के बाद, नए UPI हैंडल पर उसके माइग्रेशन का हिस्सा हैं.

ग्राहकों को आश्वस्त करते हुए, पेटीएम ने कहा कि यह एक असान अपडेट है ताकि बिना किसी रुकावट के रेकरिंग पेमेंट सुनिश्चित किया जा सके, जबकि ऐप पर अन्य सभी UPI ट्रांजेक्शन बिना किसी बदलाव के जारी रहेंगे.

गूगल प्ले की सूचना क्या थी?

31 अगस्त से @PayTM UPI हैंडल बंद कर दिए जाएंगे और Google Play पर पेंमेंट का स्वीकार्य तरीका नहीं रहेंगे. यह भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NCPI) के निर्देशों के अनुसार है, Google Pay के एक आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया है. नया नियम 1 सितंबर से लागू होगा.

पेटीएम यूपीआई यूजर्स को अब क्या करना चाहिए?

@paytm यूपीआई हैंडल के जरिए रेकरिंग पेमेंट करने वाले पेटीएम यूपीआई यूजर्स ये काम कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Reliance Power का शेयर कब पहुंचेगा 60 रुपये के पार? कंपनी ने दी सफाई, BUY और Sell… क्या है एक्सपर्ट की सलाह

Latest Stories

कैसे बना एक साधारण लड़का निवेश का जादूगर, 95वें जन्मदिन पर जानिए वॉरेन बफेट के 8 गोल्डन रूल्स

पीएम मोदी पहुंचे चीन… तियानजिन एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत, SCO समिट में लेंगे भाग

भारत और चीन के बीच कितना बड़ा है व्यापार, सबसे अधिक क्या आयात करता है इंडिया? जानें- ट्रेड डेफिसिट

मेक इन इंडिया का जोर, सितंबर में वायु सेना में शामिल होंगे पहले दो तेजस मार्क 1A जेट, IAF का बेड़ा होगा और मजबूत

भारत से इंपोर्ट हो रहे सोलर पैनल पर अमेरिका की पैनी नजर, चीन से कनेक्शन का लगाया आरोप; जानें पूरा मामला

पीएम मोदी की जापान यात्रा पूरी, दोनों देशों के बीच हुए कई बड़े समझौते; SCO सम्मेलन के लिए चीन रवाना