Gold rate today: त्योहारी सीजन से पहले ही सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, जानें कितना हुआ महंगा
कमजोर डॉलर और इस महीने अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीदों के चलते सोने की कीमतें उछाल पर हैं. इसके अलावा चांदी भी एक लाख के पार कारोबार कर रही है. त्योहारी सीजन से पहले ही इन कीमती धातुओं के दाम आसमान छू रहे हैं, जिससे खरीदारों की चिंताएं बढ़ गई है.
Gold and Silver rate today: सितंबर से देशभर में नवरात्रि की धूम शुरू होगी, वहीं अक्टूबर में धनतेरस और दिवाली के चलते सोने-चांदी की मांग बढ़ने की उम्मीद है, लेकिन त्योहारी सीजन के आगाज से पहले ही सोने-चांदी की कीमतें उछाल मार रही हैं. इटंरनेशनल मार्केट में जहां 1 सितंबर को सोने ने नया रिकॉर्ड बनाया तो वहीं चांदी ने 14 साल में नया उच्च स्तर हुआ. उछाल का ये सिलसिला 2 सितंबर यानी आज भी जारी रहा. कीमती धातुओं की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी ने खरीदारों की चिंताएं बढ़ा दी है.
जानकारों के मुताबिक कमजोर डॉलर और इस महीने अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीदों के चलते इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमतें मंगलवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं. इसमें लगातर छह सेशन से बढ़त जारी है. 2 सितंबर को गोल्ड स्पॉट 1.36 फीसदी बढ़त के साथ 3,494.96 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता नजर आया.
MCX और रिटेल में भी बढ़े दाम
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर भी 2 सितंबर को सोने-चांदी के भाव में तेजी देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में सोना 561 रुपये बढ़त के साथ 105,346 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. जबकि चांदी भी 792 रुपये के उछाल के साथ 123,427 रुपये प्रति किलो पर जा पहुंची; रिटेल की बात करे तो तनिष्क की वेबसाइट पर 24 कैरेट सोने की कीमत आज 106310 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, जो 1 सितंबर को 105380 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, यानी इसकी कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. इसी तरह 22 कैरेट सोना मंगलवार को 97450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा था, जबकि 1 सितंबर को तनिष्क की वेबसाइट पर इसकी कीमत 96600 रुपये प्रति 10 ग्राम थी.
क्यों बढ़ रहीं कीमतें?
एक्सपर्ट्स के मुताबिक कमजोर आर्थिक पृष्ठभूमि और अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती की अपेक्षाओं के चलते कीमती धातुओं यानी सोने-चांदी की कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मची हलचल के चलते लोगा सुरक्षित माने जाने वाले सोने में निवेश कर रहे हैं. आने वाले दिनों में त्योहारी सीजन को देखते हुए इसकी कीमतों में और इजाफा होने की उम्मीद है.