Gold Rate Today: सोने-चांदी में लगातार दूसरे दिन गिरावट जारी, मुनाफावसूली से फीकी हुई चमक, जानें आज के लेटेस्ट भाव
सोने-चांदी की तेजी थम गई है. इसमें मुनाफावसूली की वजह से गिरावट देखने को मिल रही है. अमेरिका में महंगाई के आंकड़े उम्मीद से कम रहने के चलते बुलियन मार्केट पर दबाव बढ़ा है. जिसका असर इंटरनेशनल लेवल के अलावा भारतीय घरेलू बाजार में भी देखने को मिल रहा है.
Gold and Silver price today: सोने-चांदी में बनी तेजी पर अभी ब्रेक लग गया है. लगातार दो दिनों से इसमें गिरावट देखने को मिल रही है. मुनाफावसूली के चलते कीमती धातुओं के दाम नीचे आ गए हैं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर 19 दिसंबर को सोना 0.54% लुढ़ककर 133,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. यानी शुक्रवार को ये 721 रुपये सस्ता हो गया. वहीं चांदी भी 461 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 203,104 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करती नजर आई.
इंटरनेशनल लेवल पर भी लुढ़का
भारतीय घरेलू बाजार के अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सोने में गिरावट देखने को मिली. आज स्पॉट गोल्ड 0.51 फीसदी लुढ़ककर 4,319 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता नजर आया. जबकि स्पॉट सिल्वर भी 2.18 फीसदी की तगड़ी गिरावट के साथ 65.18 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही थी.
रिटेल में कितने है भाव?
कैरेटलेन वेबसाइट के मुताबिक 19 दिसंबर को 22 कैरेट वाला गोल्ड 12711 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से मिल रहा है. वहीं बुलियन वेबसाइट के मुताबिक आज सोना 690 रुपये गिरकर 134,030 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता नजर आया. वहीं चांदी 200 रुपये सस्ती होकर 203,010 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी.
Source: Bullions
क्यों आई गिरावट?
सोने की कीमतें घरेलू फ्यूचर्स बाजार में शुक्रवार (19 दिसंबर) सुबह गिरावट में रहीं, क्योंकि निवेशकों ने बैंक ऑफ जापान (BoJ) की नीतिगत घोषणा से पहले मुनाफा बुकिंग की. इसके अलावा अमेरिका में महंगाई के कमजोर आंकड़ों ने भी कीमतों पर असर डाला. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतें अमेरिकी महंगाई के उम्मीद से कम आंकड़ों के कारण नीचे आ गई. वहीं डॉलर इंडेक्स में उछाल ने भी सोने की अपील को कम किया. बता दें डॉलर इंडेक्स 0.10% बढ़कर एक सप्ताह के उच्च स्तर के करीब ट्रेड कर रहा था, जिससे बुलियन पर दबाव बढ़ा है.