Gold Rate Today: चौथे दिन गिरा सोने का भाव, चांदी का रंग भी पड़ा फीका, जानें क्या कह रहे एक्सपर्ट?
पिछले सप्ताह लगातार तीन दिन Gold Price नए रिकॉर्ड हाई लेवल पर रहीं. इसके बाद से अब लगातार चार दिन से सोने के दाम में नरमी का रुख बना हुआ है. मंगलवार को दिल्ली में सोने और चांदी दोनों के भाव में गिरावट दर्ज की गई है.

ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के मुताबिक मंगलवार 25 मार्च को दिल्ली में सोने के भाव में 100 रुपये की गिरावट आई है. इसके अलावा चांदी का भाव 500 रुपये टूटा है. यह लगातार चौथा कारोबारी सत्र है, जब सोने के भाव में गिरावट आई है. पिछले सप्ताह बुधवार 19 मार्च को सोना 91,950 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था. मंगलवार को सोने का भाव 90,450 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. इस तरह ऑल टाइम हाई से सोने के दाम में 1500 रुपये की गिरावट आ चुकी है.
सराफा एसोसिएशन के मुताबिक जूलर्स, रिटेलर्स और डीलर्स की तरफ से मांग में कमजोरी आने की वजह से दिल्ली में स्पॉट गोल्ड के भाव में कमी आई है. मंगलवार को 24 कैरेट यानी 99.9 फीसदी प्योरिटी वाले सोने का भाव जहां 90,450 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा रहा, वहीं 99.5 फीसदी प्योरिटी वाले सोने का भाव 90,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इसी तरह चांदी के भाव मे हुई 500 रुपये की गिरावट के बाद चांदी का भाव 1,00,000 रुपये प्रति किलो पर आ गया.
क्या कह रहे एक्सपर्ट?
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी के मुताबिक अमेरिकी डॉलर और ट्रेजरी यील्ड में बढ़ोतरी के कारण सोने की कीमतों में गिरावट आई है, क्योंकि इस बात के संकेत मिले हैं कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से लगाए जाने वाले टैरिफ का अगला दौर शुरूआती अनुमान से कम कठोर हो सकता है.
टैरिफ वॉर के मोर्चे पर राहत संभव
वहीं, कोटक सिक्योरिटीज की कमोडिटी रिसर्च की एवीपी कायनात चैनवाला ने कहा, अमेरिका में टैरिफ को लेकर ट्रंप के रुख में नरमी के संकेत मिलने पर निवेशकों ने राहत की सांस ली है और फिर से स्टॉक मार्केट का रुख किया है. इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड का भाव 3,023.60 डॉलर प्रति आउंस के आसपास बना हुआ है.
Latest Stories

भारत-अमेरिका के बीच पॉजिटिव रही ट्रेड डील पर बातचीत, दोनों देशों ने समझौते को जल्द पूरा करने पर दिया जोर

JSW Paints को CCI से मिली मंजूरी, Akzo Nobel India में खरीदेगी मेजॉरिटी हिस्सेदारी; ₹12,915 करोड़ में होगी डील

IPO की तैयारी में जुटी Simple Energy ने बनाया भारत का पहला Rare Earth-Free EV मोटर
