Gold Future Price: सोने की कीमतों में उछाल, MCX पर 10 ग्राम गोल्ड भाव इतने रुपये पर पहुंचा
Gold Future Price: सोने की कीमते आज बढ़ी हैं. इस साल सिर्फ डेढ़ महीने में ही घरेलू स्पॉट गोल्ड की कीमतों में करीब 12 प्रतिशत का उछाल आया है.

Gold Future Price: घरेलू स्पॉट मार्केट की अच्छी डिमांड के बीच पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों को देखते हुए गुरुवार 13 फरवरी को सुबह के कारोबारी सेशन में सोने की कीमतों में तेजी आई. घरेलू फ्यूचर मार्केट में सोने के भाव आज इजाफा हुआ है. 4 अप्रैल के कॉन्ट्रैक्ट के लिए मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) गोल्ड अपने पिछले बंद 85,481 रुपये के मुकाबले 85,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला और सत्र के पहले 10 मिनट के भीतर 85,850 रुपये के स्तर तक पहुंचा.
गोल्ड फ्यूचर प्राइस
सुबह 9:10 बजे के आसपास, गोल्ड का अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट 0.43 फीसदी बढ़कर 85,848 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. MCX गोल्ड ने 11 फरवरी को 86,360 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई लेवल को छुआ था.
क्यों बढ़ रहा सोना का दाम
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार नीतियों और उनके वैश्विक प्रभावों को लेकर अनिश्चितता के बीच सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ने से इंटरनेशनल लेवल पर सोने की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई. इस साल सिर्फ डेढ़ महीने में ही घरेलू स्पॉट गोल्ड की कीमतों में करीब 12 प्रतिशत का उछाल आया है. इस साल सोने की कीमतों में उछाल आने के तीन मुख्य कारण हैं. व्यापार युद्ध को लेकर चिंता, जियो पॉलिटिकल के चलते आर्थिक अनिश्चितता और सेंट्रल बैंक की खरीद.
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के केंद्रीय बैंक ने जनवरी में लगातार तीसरे महीने अपने सोने के भंडार में बढ़ोतरी की है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भी बड़ी मात्रा में सोना खरीदा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत के केंद्रीय बैंक ने 2024 में अपने स्टॉक में 72.6 टन सोने की खरीदारी की है.
गोल्ड ETF में निवेश
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी में गोल्ड ईटीएफ (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) में सबसे ज्यादा 3,751 करोड़ रुपये का मंथली निवेश हुआ. दिसंबर में 640 करोड़ रुपये के निवेश के मुकाबले यह महीने-दर-महीने 486 फीसदी का उछाल है.
Latest Stories

भारत-अमेरिका के बीच पॉजिटिव रही ट्रेड डील पर बातचीत, दोनों देशों ने समझौते को जल्द पूरा करने पर दिया जोर

JSW Paints को CCI से मिली मंजूरी, Akzo Nobel India में खरीदेगी मेजॉरिटी हिस्सेदारी; ₹12,915 करोड़ में होगी डील

IPO की तैयारी में जुटी Simple Energy ने बनाया भारत का पहला Rare Earth-Free EV मोटर
