Gold Rate: बाजार के गिरते ही चमक उठा सोना, एक दिन में इतना बढ़ गया भाव
Gold Price में मंगलवार को तेजी का रुख रहा. इससे पहले सोमवार को सोने के भाव में 3,400 रुपये की बड़ी गिरावट दर्ज की गई. यह गिरावट अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड डील की उम्मीद की वजह से आई थी. लेकिन, मंगलवार को जब डील के बारे में स्थिति साफ हुई, तो फिर से सोने ने छलांग लगा दी है.

राजधानी दिल्ली में मंगलवार को सोने की कीमत में 950 रुपये की तेजी देखने को मिली है. ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के मुताबिक दिल्ली में सोने का भाव मंगलवार 13 मई को 950 रुपये की तेजी के साथ 97,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. सराफा एसोसिएशन का कहना है कि यह तेजी वैश्विक बाजार में सोने में निवेश के मजबूत रुख के कारण आई है. अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध में राहत मिलने से वैश्विक बाजार में स्थिरता आई है. हालांकि, इस डील को लेकर अब भी कई बातें साफ नहीं हैं, जिससे निवेशकों ने सोने में फिर से दांव लगाने का फैसला किया है. सोने के विपरीत मंगलवार को चांदी के भाव में भी नरमी का रुख रहा. चांदी 250 रुपये टूटकर 99,450 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई.
कैसा रहा गोल्ड का कारोबार?
सराफा एसोसिएशन ने बताया कि मंगलवार को राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसदी प्योरिटी वाले सोने का भाव जहां, 97,500 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं, 99.5 फीसदी प्योरिटी वाले सोने के भाव में 1,000 रुपये का उछाल आया और यह 97,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इससे पहले मंगलवार को सोने के भाव में 3,400 रुपये की बड़ी गिरावट आई थी.
क्यों आई सोने में तेजी?
अबांस फाइनेंशियल सर्विसेज के CEO चिंतन मेहता ने कहा, “अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध में विराम के बाद सुरक्षित निवेश की मांग में कमी आने से सोने की कीमतों में तेज गिरावट के बाद फिर से उछाल आया है. अमेरिका ने चीनी आयात पर टैरिफ को 145 प्रतिशत से घटाकर 30 प्रतिशत करने पर सहमति जताई, जबकि चीन ने अमेरिकी वस्तुओं पर शुल्क को 125 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया है. हालांकि, दोनों देशों के बीच फिलहाल कोई अंतिम समझौता नहीं हुआ है. वहीं, कोटक सिक्योरिटीज में कमोडिटी रिसर्च की एवीपी कायनात चैनवाला ने कहा, सोने में सोमवार को 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई, जो करीब दो सप्ताह का सबसे निचला स्तर है. हालांकि, मंगलवार को इसमें थोड़ी तेजी आई और यह 3,240 डॉलर प्रति आउंस से ऊपर पहुंच गया. उन्होंने कहा कि यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर इजरायली हवाई हमलों की खबरों के बीच फिर से सोने की डिमांड बढ़ी है.
Latest Stories

14 मई से बहाल होगी जम्मू-कश्मीर और पंजाब रूट्स की हवाई सर्विस, इंडिगो और स्पाइसजेट ने किया ऐलान

सुपर गप्पी विमान है या दैत्य? जिसके अंदर समा जाते हैं कई जहाज और रॉकेट; जानें कहां होता है इस्तेमाल

6 वर्ष के निचले स्तर पर महंगाई, अप्रैल में 3.16 फीसदी रही, ब्याज दर में कटौती की उम्मीद बढ़ी
