14 मई से बहाल होगी जम्मू-कश्मीर और पंजाब रूट्स की हवाई सर्विस, इंडिगो और स्पाइसजेट ने किया ऐलान

भारत-पाकिस्तान सैन्य तनाव के चलते 13 मई को जिन छह शहरों — जम्मू, श्रीनगर, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह और राजकोट — की उड़ानें अस्थायी रूप से बंद की गई थीं, अब उन पर इंडिगो 14 मई 2025 से सेवाएं दोबारा शुरू कर रही है. इंडिगो ने यात्रियों को यात्रा से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति जांचने की सलाह दी है. इसी के साथ स्पाइसजेट ने भी सर्विस शुरू करने की बात कही है.

एयरलाइंस ने की बड़ी घोषणा Image Credit: @Money9live

Indigo and SpiceJet to resume services: इंडिगो एयरलाइंस ने मंगलवार को बताया कि जम्मू, श्रीनगर, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह और राजकोट जैसे प्रभावित रूट्स पर 14 मई 2025 से उड़ान सेवाएं फिर से शुरू कर दी जाएंगी. इंडिगो ने यात्रियों से आग्रह किया कि वे यात्रा से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति वेबसाइट या ऐप पर जांच लें. सभी ऑफिशियल चैनलों पर लाइव अपडेट मिलते रहेंगे. एयरलाइन कंपनी ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट कर दी. मालूम हो कि 12 मई को ही इंडिगो ने इन रूट्स पर सर्विस बंद करने की बात कही थी.

एयरलाइन ने क्या कहा?

एयरलाइन ने एक सोशल मीडिया पोस्ट (X) में कहा, “इन शहरों से आने-जाने वाली निर्धारित उड़ानें 14 मई से धीरे-धीरे बहाल की जाएगी. हर फ्लाइट को पूरी सावधानी और समन्वय के साथ दोबारा शुरू किया जा रहा है ताकि आपकी यात्रा सुरक्षित, सुगम और समय पर हो सके.”

इससे पहले इंडिगो ने सोमवार रात 11:38 बजे पोस्ट कर बताया था कि 13 मई को जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट के लिए सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. यह कदम भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव के कारण उठाया गया था जिससे इन छह हवाईअड्डों पर अस्थायी रूप से नागरिक उड़ानों को रोका गया था.

हालात पर नजर बनाया है इंडिगो

सोमवार शाम को दिल्ली से अमृतसर जा रही फ्लाइट 6E2045 को भी उड़ान के दौरान ही दिल्ली वापस लौटाया गया क्योंकि अमृतसर में एहतियाती ब्लैकआउट लागू कर दिया गया था. यह जानकारी फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24.com के अनुसार सामने आई है. इंडिगो ने यात्रियों का विश्वास बनाए रखने और सहयोग देने के लिए धन्यवाद भी कहा है और उन्हें जल्द ही बोर्ड पर स्वागत करने का भरोसा दिलाया है.

स्पाइस जेट ने भी शुरू की सर्विस

वहीं दूसरी ओर स्पाइसजेट ने भी इन रूट्स पर अपनी सर्विस को रिज्यूम करने की बात कह चुका है. स्पाइसजेट ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. उसने लिखा, लेह, श्रीनगर, जम्मू, धर्मशाला, कंडला और अमृतसर की रूट्स में फ्लाइट्स पर रोक लगाई गई थी जिसे अब हटा दिया गया है.

हालांकि इसमें स्पाइसजेट ने सर्विस रिज्यूम करने की तारीख नहीं बताई. कंपनी ने कहा कि जल्द ही हम आपका स्वागत करने वाले हैं. इंडिगो और स्पाइसजेट के अलावा एयर इंडिया ने भी इन रूट्स पर यात्रा बंद करने की बात कही थी. हालांकि एयर इंडिया की ओर से अभी तक सेवा दोबारा शुरू करने से जुड़ी कोई अपडेट सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़ें- सुपर गप्पी विमान है या दैत्य? जिसके अंदर समा जाते हैं कई जहाज और रॉकेट; जानें कहां होता है इस्तेमाल