पाकिस्तान को लेकर भारत हुआ सख्त, इस अधिकारी को दिया देश छोड़ने का आदेश; पर्सोना नॉन ग्राटा घोषित
भारत ने पाकिस्तान दूतावास के एक अधिकारी को संदिग्ध यानी सस्पीसियस गतिविधियों में शामिल पाए जाने के बाद "पर्सोना नॉन ग्राटा" घोषित किया है. उसे 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने को कहा गया है. यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब भारत-पाक के बीच पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के चलते तनाव बढ़ा हुआ है.

Pakistan High Commission: भारत सरकार ने पाकिस्तान दूतावास (उच्चायोग) में काम करने वाले एक अधिकारी को देश से बाहर जाने का आदेश दिया है. इस अधिकारी को “पर्सोना नॉन ग्राटा” यानी अवांछित व्यक्ति घोषित किया गया है और उसे 24 घंटे के अंदर भारत छोड़ने को कहा गया है. विदेश मंत्रालय ने बताया कि यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि वह अधिकारी ऐसी गतिविधियों में शामिल था जो उसकी ड्यूटी से बाहर थीं और भारत के लिए अस्वीकार्य हैं. मंत्रालय ने पाकिस्तान के दूतावास के वरिष्ठ अधिकारी को बुलाकर इस बारे में औपचारिक विरोध (डिमार्शे) दर्ज कराया और संबंधित अधिकारी को तुरंत वापस बुलाने को कहा.
कौन है अधिकारी?
सरकार ने इस अधिकारी का नाम या उसने कौन-कौन सी संदिग्ध गतिविधियां की- इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की है. सिर्फ यह कहा गया है कि वह भारत में रहकर ऐसे काम कर रहा था जो उसकी राजनयिक भूमिका के तहत नहीं आते.
बढ़ते तनाव के बीच लिया गया फैसला
यह फैसला ऐसे वक्त पर आया है जब भारत और पाकिस्तान के रिश्ते काफी तनावपूर्ण हैं. कुछ दिन पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी. इसके बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच का रिश्ता काफी तनावपूर्ण हो गया था. भारत ने पाकिस्तान पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए. इसी के साथ पाक को कड़ी जवाब देने के तौर पर भारत ने “ऑपरेशन सिंदूर” चलाया और पाकिस्तान व पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया.
भारत ने दिया करारा जवाब
भारत की ओर से किए इस हमले में करीब 100 आतंकियों के मारे जाने की खबर है. भारत का यह कदम यह दिखाता है कि वह आतंकवाद और संदिग्ध गतिविधियों पर अब सख्त रुख अपना रहा है. यह पाकिस्तान को सीधा संदेश है कि भारत उसकी हर हरकत पर नजर रखे हुए है और जरूरत पड़ने पर तुरंत जवाब देगा. इसी के साथ मंगलाव को प्रधानमंत्री मोदी ने भी साफ कर दिया है पाकिस्तान की ओर से उठाया जाने वाले किसी भी कदम को हल्के में नहीं लिया जाएगा. उसे उसी की भाषा में जवाब मिलेगा.
Latest Stories

POK खाली करे पाकिस्तान, किसी की मध्यस्थता स्वीकार नहीं; ट्रंप का झूठ भी हुआ बेनकाब

CBSE ने कक्षा 10वीं के रिजल्ट किए जारी, इन वेबसाइट्स पर करें चेक, 93.66% स्टूडेंट्स हुए पास

CBSE 12वीं रिजल्ट जारी, लड़कियों ने फिर मारी बाजी, जानें कब और कैसे मिलेगी ओरिजिनल मार्कशीट
