Gold Price: भारत-पाक तनाव के बीच हफ्तेभर में 3160 रुपये महंगा हो गया सोना, जानें आज का भाव
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण सोने की मांग में तेजी आई है, जिससे इसकी कीमतें बढ़ गई हैं. 11 मई को 24 कैरेट सोने का भाव 99,110 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जो पिछले हफ्ते की तुलना में 3,160 रुपये या 3.2% अधिक है.
Gold Price Weekly: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की वजह से सोने की मांग में भी तेजी आई है. ऑल इंडिया सर्राफा असोसिएशन के अनुसार जब भी ऐसा भू-राजनीतिक तनाव होता है, तब लोग यानी सुरक्षित निवेश की ओर रुख करते हैं, और सोना ऐसे समय में सबसे पसंदीदा विकल्प बनता है. 11 मई को भी सोने का भाव ज्यादा है. तनिष्क की वेबसाइट के अनुसार 24 कैरेट सोने का भाव 9,911 रुपये प्रति ग्राम है. आइए जानते हैं इस हफ्ते सोने की कीमतें कितनी बढ़ी या घटी?
सोने का ताजा भाव
ज्वेलर कंपनी तनिष्क के अनुसार, 11 मई को 24 सोने का रेट 99,110 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं 22 कैरेट सोना 90,850 रुपये प्रति 10 ग्राम है और 18 कैरेट सोना 74,330 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
हफ्तेभर में कितना महंगा हुआ सोना?
हफ्तेभर में सोने की कीमतें:
दिनांक | 24 कैरेट सोने का भाव (10 ग्राम) |
---|---|
11-05-2025 | ₹ 99,110 |
10-05-2025 | ₹ 98,780 |
09-05-2025 | ₹ 98450 |
08-05-2025 | ₹ 99440 |
07-05-2025 | ₹ 98890 |
06-05-2025 | ₹ 96160 |
05-05-2025 | ₹ 95950 |
3 हजार रुपये महंगा हुआ सोना
5 मई 2025 से 11 मई 2025 तक 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत में बढ़ोतरी हुई है:
5 मई 2025 को कीमत (10 ग्राम) 95,950 रुपये और 11 मई 2025 की कीमत (10 ग्राम) 99,110 रुपये है. इस हिसाब हफ्तेभर में सोना कुल 3,160 रुपये या 3.2 फीसदी प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है.
वहीं 8 मई 2025 को सोना सबसे ज्यादा महंगा था यानी 99,440 रुपये और सबसे सस्ता 5 मई को था यानी 95,950 रुपये औसतन देखें तो इस हफ्ते सोने की औसत कीमत 98,111 रुपये रही.
ग्लोबल बाजार में सोने का भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने के भाव में तेजी बनी हुई है. यहां सोना 3,324 डॉलर प्रति औंस है.
सोने में तेजी की वजह
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, Abans Financial Services के CEO चिंतन मेहता ने कहा, ट्रेड वॉर में थोड़ी राहत मिल रही है जिससे सोने की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं.
लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि “भारत-पाकिस्तान का तनाव, रूस-यूक्रेन युद्ध और इजराइल-गाजा संकट जैसे मसले अभी भी पूरी तरह शांत नहीं हुए हैं और ये सोने की कीमतों को ऊंचा बनाए रख सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि ऐसे हालातों में निवेशक अनिश्चितता से बचने के लिए सोने की तरफ रुख करते रह सकते हैं.