डिजिटल गोल्ड में करना चाहते हैं निवेश? ये 6 Gold ETF हैं बेस्ट, 5 साल में दिया 155% तक रिटर्न; देखें पूरी लिस्ट

दिवाली के इस त्योहारी सीजन में गोल्ड ETF आपके पैसे को बढ़ाने का एक शानदार तरीका हो सकता है. यह सोने में निवेश का पारंपरिक तरीका और आधुनिक सुविधा को जोड़ता है.

सोना Image Credit:

5 Best Gold ETFs: दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 6 अक्टूबर 2025 को MCX पर गोल्ड करीब 1.20 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार निकल गया. जैसे-जैसे दिवाली नजदीक आ रही है, लोग अपने पैसे को बढ़ाने के लिए सोने में निवेश कर रहे हैं. सोने में निवेश का एक आसान और अच्छा तरीका है गोल्ड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETF). ये ETF आपको सोने में निवेश करने का मौका देते हैं बिना असली सोना खरीदे या उसकी देखभाल की चिंता किए.

गोल्ड ETF क्यों हैं खास?

गोल्ड ETF में निवेश करना आसान, पारदर्शी और सस्ता है. ये सोने की कीमतों के साथ चलते हैं और इसे शेयर बाजार में खरीदा-बेचा जा सकता है, जैसे आप स्टॉक खरीदते हैं. आप छोटी रकम से भी निवेश शुरू कर सकते हैं. यह सोने को घर में रखने की परेशानी से बचाता है और महंगाई या रुपये की कीमत घटने से बचाव करता है. खासकर जब दुनिया में अनिश्चितता हो, जैसे रूस-यूक्रेन युद्ध या अमेरिका में ब्याज दरों में बदलाव, तब सोना और गोल्ड ETF निवेशकों के लिए फायदेमंद होते हैं.

2025 में निवेश के लिए 5 बेस्ट गोल्ड ETF

यहां कुछ अच्छे गोल्ड ETF हैं जिनमें आप निवेश कर सकते हैं. इनके बारे में ज्यादा जानकारी, जैसे कि उनकी संपत्ति (AUM) और सालाना रिटर्न, आपको अपने वित्तीय सलाहकार से पता करनी चाहिए.

फंड का नामAUM (₹ करोड़)1-वर्ष का रिटर्न3-वर्ष का रिटर्न5-वर्ष का रिटर्न
निप्पोन इंडिया ETF गोल्ड BeES23,83254.19%123.08%124.84%
HDFC गोल्ड ETF11,37955.47%96.39%96.41%
SBI गोल्ड ETF9,50660.13%123.41%126.84%
ICICI प्रूडेंशियल गोल्ड ETF8,77054.36%125.81%127.33%
कोटक गोल्ड ETF8,31556.45%127.56%127.77%

गोल्ड ETF के फायदे

पिछले एक साल में इन गोल्ड ETF ने 50 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिए हैं. यह निफ्टी 50 इंडेक्स (जो 5 साल में 110.49 फीसदी रिटर्न दे चुका है) से बेहतर है. ये ETF सोने की कीमतों में तेजी का फायदा उठाने का मौका देते हैं. साथ ही, इनमें निवेश करना आसान है, और आपको सोने की शुद्धता या बनाने की लागत की चिंता नहीं करनी पड़ती. गोल्ड ETF पर टैक्स समझना आसान है. अगर आप इसे 12 महीने से ज्यादा रखते हैं, तो लॉन्ग-टर्म गेन पर 12.5 फीसदी टैक्स देना होगा. अगर 12 महीने से कम समय में बेचते हैं, तो शॉर्ट-टर्म गेन पर आपकी आय के हिसाब से टैक्स लगेगा.

ये भी पढ़े: अगले 12 महीनों में शेयर बाजार में आएगा डीप! Goldman Sachs के CEO ने दी चेतावनी, मार्केट में तबाही मचा देगा AI

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ और सोने में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.