Gold and Silver Rate Today: सोने में लगातार दूसरे दिन गिरावट, चांदी भी फिसली, जानें लेटेस्‍ट रेट

मुनाफावसूली और कुछ दूसरे कारणों के चलते घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है, जबकि चांदी की चाल सपाट रही. मजबूत डॉलर और ऊंची अमेरिकी बॉन्ड यील्ड ने कीमती धातुओं की मांग पर दबाव बनाया है. तो आज रिटेल और इंटरनेशनल मार्केट में कितने हैं रेट, चेक करें डिटेल.

Gold and Silver price down Image Credit: money9 live AI image

Gold and Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में दबाव देखने को मिल रहा है. इसमें लगातार दो दिनों से गिरावट जारी है. 8 जनवरी को घरेलू वायदा बाजार में सोना लुढ़क गया. MCX पर शुरुआती कारोबार के दौरान फरवरी डिलीवरी वाला सोना 0.25% फिसलकर 1,37,665 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता दिखा, जबकि मार्च डिलीवरी वाली चांदी लगभग सपाट रही और 2,50,600 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड करती नजर आई.

मुनाफावसूली के दबाव और अमेरिकी डॉलर व बॉन्ड यील्ड में तेजी के चलते सोना कमजोर हुआ है. वहीं चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. सुबह 9:22 बजे तक मल्‍टी कमोडिटी मार्केट में सोना 311 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 137,698 पर ट्रेड कर रहा था. जबकि चांदी 405 रुपये लुढ़ककर 250,200 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी.

मुनाफावसूली का भी दिखा असर

कीमती धातुओं की कीमतों के नीचे आने का बड़ा कारण मुनाफावसूली भी है. दरअसल डॉलर इंडेक्स दो हफ्ते के उच्च स्तर के आसपास बना हुआ है और 10 साल की अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में भी उछाल आया है. ऐसे में निवेशकों ने मुनाफावसूली की. बता दें मजबूत डॉलर विदेशी खरीदारों के लिए सोने को महंगा बनाता है, वहीं ऊंची बॉन्ड यील्ड सोना रखने की लागत बढ़ा देती है, जिससे पीली धातु की मांग पर असर पड़ता है.

इंटरनेशल और रिटेल में सोने के भाव

इंटरनेशनल लेवल पर देखें तो स्‍पॉट गोल्‍ड भी दबाव में नजर आया. आज, 8 जनवरी को ये 1.02 फीसदी लुढ़ककर 4,439 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता नजर आया. जबकि स्‍पॉट सिल्‍वर 3.70 फीसदी गिरकर 77.95 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.

भारतीय बाजार में देखें तो कैरेटलेन पर 8 जनवरी को इसकी कीमत 12587 रुपये प्रति ग्राम दर्ज की गई. ये 22 कैरेट वाले सोने का भाव है. वहीं बुलियन बाजार में 24 कैरेट सोना 590 रुपये की गिरावट के साथ 137,290 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी 2410 रुपये गिरकर 249,390 रुपये प्रति किलो पर मिल रही थी.

Latest Stories

नए साल में बिहार के गन्ना किसानों को बड़ी राहत, सरकार ने बढ़ाया गन्ने का दाम, सीधे बढ़ेगी आमदनी

बजाज फिनसर्व का ऐतिहासिक कदम, एलियांज की हिस्सेदारी खरीदी; 21390 करोड़ रुपये में हुई मेगा डील

चांदी में रिकॉर्ड हाई के बाद बड़ी गिरावट, 12500 रुपये टूटकर 2.43 लाख रुपये प्रति किलो पहुंची; सोना भी हुआ सस्ता

अडानी ग्रुप और एम्ब्रेयर ने बनाया मेगा प्लान, भारत में लगाएंगी रीजनल जेट्स के लिए फाइनल असेंबली लाइन

वेनेजुएला का तेल खरीदने पर रिलायंस का आया बयान, जानें- कंपनी का क्या है प्लान; कब शुरू करेगी खरीदारी

बजट 2026 से पहले क्या पेट्रोल-डीजल पर बढ़ेगी एक्साइज ड्यूटी? तेल कंपनियों पर JM फाइनेंशियल ने दी ऐसी रेटिंग