Gold Rate Today: सोने का भाव एक लाख पार होने में सिर्फ 1,900 कम, चांदी ने भी मचाया तहलका
Gold Price में लगातार तेजी का दौर जारी है. यह लगातार दूसरा दिन है, जब सोने का भाव ऑल टाइम हाई पर है. बुधवार को सोने के भाव में जोरदार उछाल आया है, जिससे अब सोना 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचने से सिर्फ 1,900 रुपये पीछे है.

Gold Rate ने बुधवार 16, अप्रैल 2025 को नया रिकॉर्ड बनाया है. ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के मुताबिक राजधानी दिल्ली में सोने का भाव बुधवार को 98,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया है. अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापार युद्ध के बीच वैश्विक स्तर पर सुरक्षित निवेश की मांग में वृद्धि के कारण सोने के दाम में वृद्धि हुई है. सोने के साथ ही बुधवार को चांदी की कीमतों में भी 1,900 रुपये की वृद्धि हुई है. विशेषज्ञों का मानना है कि भू-राजनीतिक अनिश्चितता टैरिफ से राहत के लिए व्यापार वार्ता में प्रगति की कमी के चलते सोने की कीमत में तेजी का रुख बना हुआ है.
इस सोने ने दिया 23.56 फीसदी का रिटर्न
सोने का भाव पिछले तीन कारोबारी सत्र में 7,950 रुपये की तेजी आई है. ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के मुताबिक बुधवार को दिल्ली में 99.9 फीसदी प्योरिटी वाले सोने का भाव 1,650 रुपये तेजी के साथ 98,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया है. इससे पहले 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव मंगलवार को 50 रुपये तेजी के साथ 96,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इससे पहले 11 अप्रैल को भारतीय बाजार में सोने की कीमतों में एक दिन की सबसे अधिक तेजी दर्ज की गई थी, जब सोने में 6,250 रुपये का उछाल आया. इस साल अब तक सोने की कीमत में 1 जनवरी के 79,390 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से 18,710 रुपये या 23.56 प्रतिशत की वृद्धि हो चुकी है.
चांदी के दाम भी उछले
सोने की तरह चांदी के दाम में भी लगातार तेजी का रुख कायम है. बुधवार को चांदी के भाव में 1,900 रुपये की तेजी के साथ इसका भाव 99,400 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गया. इससे पहले 2,000 रुपये की तेजी के साथ चांदी का भाव मंगलवार को 97,500 रुपये प्रति किलो रहा था.
MCX पर भी रिकॉर्ड हाई
MCX यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून डिलीवरी के फ्यूचर गोल्ड का भाव 1,984 रुपये यानी करीब 2.12 फीसदी बढ़कर 95,435 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. इसे लेकर एलकेपी सिक्योरिटीज के कमोडिटी एवं करेंसी के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक जतिन त्रिवेदी ने कहा, सोने में एक बार फिर जोरदार तेजी आई है. एमसीएक्स पर सोना 95,000 रुपये के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया, जबकि कॉमेक्स पर सोना 3,300 डॉलर के पार चला गया, जो मजबूत सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग को दिखाता है.
Latest Stories

अब सिंधु नदी पर शुरू होगा असली खेल, ये 6 प्रोजेक्ट खत्म करेंगे पाकिस्तान का खेल

क्या POK में भी बहती है सिंधु नदी? जानें कितना कमाते हैं यहां के लोग, भारत में शामिल हुआ तो मिलेंगे ये खजाने

ED ने जेनसोल इंजीनियरिंग के को-प्रमोटर पुनीत सिंह जग्गी को हिरासत में लिया, कंपनी के परिसरों में छापेमारी
