Gold Rate Today: MCX पर 561 रुपये उछला सोना, पर रिटेल में लुढ़के भाव, जानें कितना सस्‍ता मिल रहा गोल्‍ड

सोने के भाव में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. ग्‍लोबल लेवल पर 2 मई को जहां गोल्‍ड की कीमतों में गिरावट आई है, वहीं एमसीएक्‍स पर सोने के भाव चढ़ गए हैं. हालांकि रिटेल भाव में गिरावट देखने को मिल रही है, तो कहां और कितना सस्‍ता हुआ सोना यहां चेक करें डिटेल.

सोने के आज क्‍या है भाव Image Credit: Money9live/Canva

Gold Rate Today: सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है. अमेरिकी बाजार के संभलने से सोने पर दबाव बढ़ा है, जिसके चलते स्‍पॉट गोल्‍ड की कीमतों में शुक्रवार को हल्की गिरावट देखी गई, जिससे ये 0.06% लुढ़ककर 3,237.21 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है. हालांकि भारतीय बाजार में 2 मई को सोने में तेजी देखने को मिली. MCX में गोल्‍ड की कीमत 561 रुपये चढ़कर 92,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. हालांकि रिटेल में इसके भाव कम हुए हैं.

रिटेल में कितना सस्‍ता हुआ सोना?

MCX पर भले ही सोना आज महंगा हो गया है, लेकिन शुक्रवार को इसकी रिटेल कीमतों में नरमी देखने को मिली. तनिष्‍क की वेबसाइट के मुताबिक 2 मई को 24 कैरेटे सोने का भाव 96,160 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया है, जो 1 मई को 98,070 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा था. वहीं 22 कैरेट वाले सोने के दाम आज 88,150 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया है. कल्‍याण ज्‍वेलर्स के Candere वेबसाइट के मुताबिक 2 मई को 24 कैरेटे वाले सोने का दाम 95,800 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जो 1 मई को 98,030 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जबकि 22 कैरेट सोने के भाव आज 87,750 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया है. जबकि 1 मई को इसके भाव 89,800 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए थे. पेटीएम पर सोने के आज के रेट की बात करें तो ये 9613 रुपये प्रति ग्राम मिल रहा है.

शहरों में क्‍या है भाव?

यह भी पढ़ें: रेमंड के ये दो बिजनेस होंगे अलग, डीमर्जर के लिए रिकॉर्ड डेट तय, निवेशकों को मिलेगा 1 पर 1 शेयर फ्री

साप्ताहिक नुकसान, फिर भी स्थिरता

सोने की कीमतें ग्‍लोबल लेवल पर 3,240 डॉलर प्रति औंस के आसपास स्थिर है, लेकिन हफ्ते भर में इसमें 2% से ज्यादा की गिरावट आई है. अमेरिका में अप्रैल में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में उम्मीद से कम कॉन्‍ट्रैक्‍शन के अनुमान के चलते निवेशक अब सोने के बजाय दूसरे जोखिम भरे एसेट्स की ओर रुख कर रहे हैं, हालांकि अभी भी बड़े पैमाने पर निवेशकों के लिए सोना सबसे सुरक्षित निवेश है.