Gold Rate Today: डॉलर के कमजोर पड़ने पर सोने ने फिर लगाई छलांग, 95451 रुपये पहुंचे भाव

अमेरिकी डॉलर के कमजोर पड़ने से अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिला, जिसका असर भारतीय बाजार में भी पड़ा. यहा भी MCX पर सोना महंगा हो गया और इसके भाव 9500 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गए. तो क्‍या है आपके शहर में सोने के दाम यहां करें चेक.

सोना दोबारा हुआ महंगा, जानें आज क्‍या है रेट Image Credit: Canva

Gold Rate Today: सोने में तेजी लगातार बनी हुई है. 21 मई को भी MCX पर गोल्‍ड 610 रुपये महंगा होकर 95451 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. ग्‍लोबल लेवल पर भी सोने की कीमतों में आज बढ़त देखने को मिली. स्‍पॉट गोल्‍ड बुधवार को 2.40% उछलकर 3,306.91 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया है. चांदी के दाम में भी आज उछाल देखने को मिला. ये 317 रुपये बढ़कर 97,605 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.

रिटेल लेवल पर सोने के भाव की बात करें तो तनिष्‍क की वेबसाइट के मुताबिक 21 मई को 24 कैरेट सोना 95450 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया, जो 20 मई को 95950 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत आज 87500 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, जो 20 मई को 87950रुपये प्रति 10 ग्राम थी. पेटीएम पर बुधवार को एक ग्राम सोने की कीमत 9906.67 रुपये दर्ज की गई.

क्‍यों सोने में आई तेजी?

अमेरिकी डॉलर के कमजाेर होने और दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में राजकोषीय अनिश्चितता की चिंताओं के कारण बुधवार सुबह घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई. बुधवार को डॉलर दो सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गया जिससे अमेरिका में सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई. जानकारों के मुताबिक सोने में तेजी आगे भी जारी रहने की उम्‍मीद है.

शहरवार देखें सोने के रेट