Gold Rate Today: भारत-पाक टेंशन के बीच चमका सोना, 98000 के पार कीमत, जानें दिल्ली से मुंबई तक के भाव
भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते शेयर बाजार में शुक्रवार को गिरावट देखने को मिली, लेकिन सोने में लगातार तेजी बनी हुई है. 10 मई को भी रिटेल में सोने की कीमतों में मामूली बढ़त दर्ज की गई. तो अभी 24 कैरेट सोने के क्या हैं भाव, यहां करें चेक.

Gold Rate Today: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत की ओर से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीमा पर तनाव बढ़ गया है. दोनों देशों के बीच चल रहे इस टेंशन ने सोने की चमक बढ़ा दी है. मार्केट की अनिश्चितताओं को देखते हुए निवेशक सोने में निवेश कर रहे हैं. यही वजह है कि 10 मई यानी शनिवार को रिटेल में सोने के भाव 98000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच चुका है. तो आज क्या हैं दिल्ली से मुंबई तक के भाव, यहां करें चेक.
रिटेल में कितना महंगा हुआ सोना?
तनिष्क की वेबसाइट के मुताबिक 10 मई को 24 कैरेट सोने के दाम 98780 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, जबकि 9 मई को ये भाव 98450 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. 22 कैरेट सोने की बात करें तो आज इसकी कीमत 90550 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, जो शुक्रवार को 90250 रुपये प्रति 10ह ग्राम थी. पेटीएम पर एक ग्राम सोने की कीमत 9987 रुपये है.

IBJA मे क्या है सोने के भाव?
इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी IBJA के मुताबिक 9 मई को 99.9% प्योरिटी वाले गोल्ड के भाव 97030 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जबकि 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत 96641 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी. वहीं 91.6% शुद्धता वाले सोने की कीमत 88880 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी.
यह भी पढ़ें: गिरते बाजार में भी रेखा झुनझुनवाला ने की 892 करोड़ की कमाई, TATA के इन 2 शेयरों ने चमकाया पोर्टफोलियो
शहरवार देखें सोने के रेट
रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में कल 24 कैरेट वाले दस ग्राम सोने की कीमत 99,760 रुपये दर्ज की गई. मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में 24 कैरेट के दस ग्राम सोने की कीमत 99,610 रुपये रही. दिल्ली में 22 कैरेट वाले दस ग्राम सोने की कीमत 91,460 रुपये है. 22 कैरेट सोने की दस ग्राम कीमत मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद में 91,310 रुपये है.
Latest Stories

अनिल अंबानी के लिए ये कंपनी बनी पारस पत्थर, बदल गए दिन, नहीं कहलाएंगे डिफॉल्टर

पाक बेनकाब, भारतीय सेना ने खोली पोल, बताया अब क्या कर रहा है दुश्मन, नया वीडियो देख भर जाएगा जोश

पाक से गहराया संकट, देश में कितने ATM और उसमें कितना कैश, जानें बाजार में कितने नोट
