पटना में सोने की कीमत में गिरावट, चांदी के दाम स्थिर, देखें लिस्ट

पटना के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन गिरावट देखी गई है. बुधवार को 24 कैरेट सोना 9470 रुपये प्रति ग्राम और 22 कैरेट 8800 रुपये प्रति ग्राम रहा. वहीं चांदी की कीमत 96000 रुपये प्रति किलो पर स्थिर बनी हुई है. बीते सप्ताह सोने और चांदी दोनों ने रिकॉर्ड स्तर छुआ था, लेकिन इस सप्ताह की शुरुआत से बाजार में ठहराव है. सभी दरों में GST अतिरिक्त रूप से जोड़ा जाएगा.

पटना के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन गिरावट देखी गई है. Image Credit: FREE PIK

Gold price today in Patna: बिहार की राजधानी पटना के सर्राफा बाजार में इस सप्ताह की शुरुआत से ही सोने की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी है. वहीं, चांदी की दरों में फिलहाल कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. बीते सप्ताह सोना और चांदी दोनों ने रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार किया था, लेकिन अब बाजार में ठहराव की स्थिति बन गई है.

लगातार तीसरे दिन गिरे सोने के दाम

पटना के सर्राफा बाजार में बुधवार को लगातार तीसरे दिन सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. 24 कैरेट शुद्ध सोना 9470 रुपये प्रति ग्राम बिक रहा है, जिसकी कीमत 10 ग्राम के हिसाब से 94,700 रुपये होती है. वहीं, 22 कैरेट ऑरनामेंटल सेल रेट 8800 रुपये प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोना 7250 रुपये प्रति ग्राम पर उपलब्ध है. बाजार जानकारों का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोर रुझानों और घरेलू मांग में आई गिरावट के कारण सोने की कीमतों में यह गिरावट देखी जा रही है.

छलांग के बाद चांदी की कीमत स्थिर

चांदी की दरें इस सप्ताह स्थिर बनी हुई हैं. बुधवार को 9999 प्योर चांदी का भाव 96,000 रुपये प्रति किलोग्राम रहा. जबकि पिछले सप्ताह शनिवार को यह कीमत इसी स्तर पर थी और मंगलवार को यह 97,000 रुपये तक पहुंच गई थी. हॉलमार्क्ड चांदी की ऑरनामेंटल सेल दर 94 रुपये प्रति ग्राम है, जबकि परचेज रेट 91 रुपये प्रति ग्राम है. वहीं ऑरनामेंट्स के तौर पर चांदी 92 रुपये प्रति ग्राम सेल और 89 रुपये प्रति ग्राम परचेज रेट पर बिक रही है.

ये भी पढ़ें- एशियन पेंट्स के बुरे दिन, मुकेश अंबानी भी छोड़ेंगे साथ, 24 गुना मुनाफे के लिए तोड़ेंगे 17 साल पुराना रिश्ता!

सर्राफा बाजार की मौजूदा दरें

सोना

  • 24 कैरेट (9999): ₹9470 प्रति ग्राम
  • 22 कैरेट (916) ऑरनामेंटल सेल: ₹8800 प्रति ग्राम
  • 22 कैरेट ऑरनामेंटल परचेज: ₹8550 प्रति ग्राम
  • 18 कैरेट (750) ऑरनामेंटल सेल: ₹7250 प्रति ग्राम
  • 18 कैरेट ऑरनामेंटल परचेज: ₹7000 प्रति ग्राम

चांदी

  • 9999 प्योर चांदी: ₹96,000 प्रति किलोग्राम
  • हॉलमार्क्ड सेल: ₹94 प्रति ग्राम
  • हॉलमार्क्ड परचेज: ₹91 प्रति ग्राम
  • ऑरनामेंट्स सेल: ₹92 प्रति ग्राम
  • ऑरनामेंट्स परचेज: ₹89 प्रति ग्राम