12000 की तेजी के साथ चांदी 3 लाख के पार, सोने में भी 2200 रुपये की उछाल; जानें अपने शहर का हाल

सोने और चांदी के दामों में सोमवार को तेजी देखने को मिली. 24 कैरेट सोना 145030 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 299390 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. MCX और अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी कीमतों में उछाल रहा. प्रमुख शहरों में नई दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में सोने और चांदी के रेट 3.8 फीसदी तक बढ़त देखी गई.

3 लाख के पार पहुंची चांदी की कीमत. Image Credit: money9 live

सोने और चांदी की कीमतों में सोमवार को तेजी देखने को मिली है. 24 कैरेट सोना 2210 रुपये की तेजी के साथ 145300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है जबकि चांदी 12220 रुपये की तेजी के साथ 300510 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज किया गया. बाजार में तेजी का असर MCX और अंतरराष्ट्रीय बाजार दोनों में देखा गया. वहीं आज देश के प्रमुख शहरों में सोने और चांदी के दामों में तेजी देखी गई है.

चांदी पहली बार 3 लाख के पार

चांदी का भाव भी आज 300510 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है. 1 ग्राम चांदी का भाव 299 रुपये और 1 किलो की कीमत 299390 रुपये दर्ज की गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी चांदी में तेजी देखने को मिली है और यह निवेशकों के लिए आकर्षक विकल्प बना हुआ है.

सोने का ताजा रेट

आज 24 कैरेट सोने का दाम 145300 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 133,192 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रिकॉर्ड हुआ है. 1 किलोग्राम सोने की कीमत  14,530,000 रुपये और 22 कैरेट सोने की कीमत 13,319,167 रुपये है. बाजार में यह तेजी 1.36 फीसदी की बढ़त के साथ दर्ज हुई है.

MCX लाइव रेट

भारत MCX में 10 ग्राम सोने का भाव 144404 रुपये और 1 किलो चांदी का भाव 298772 रुपये है. दोनों धातुओं में आज बढ़त दर्ज की गई. सोने में 1.32 फीसदी और चांदी में 3.83 फीसदी का उछाल देखा गया.

यह भी पढ़ें- Sport City Meerut: 3 लाख रोजगार, 35 हजार यूनिट्स, 40% एक्सपोर्ट हिस्सेदारी… ट्रंप टैरिफ ने बिगाड़ा मिजाज, अब बजट पर नजर

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कैसे हालात

अमेरिका के Comex मार्केट में सोने का भाव 4669 डॉलर प्रति औंस और चांदी का 93.07 डॉलर प्रति औंस दर्ज किया गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी का असर भारत में भी देखा गया. अमेरिकी डॉलर में रेट बढ़ने से घरेलू कीमतों में भी उतार चढ़ाव आया है.

महानगरों में क्या है कीमत

नई दिल्ली में 10 ग्राम सोने का भाव 144590 रुपये और 1 किलो चांदी का भाव 298210 रुपये पर पहुंच गया, जिसमें क्रमशः 2010 रुपये और 10930 रुपये की बढ़त दर्ज की गई. मुंबई में 10 ग्राम सोने का भाव 144840 रुपये और 1 किलो चांदी का भाव 298720 रुपये रहा.

जबकि कोलकाता में सोना 144650 रुपये और चांदी 298330 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी. चेन्नई में सोने का दाम सबसे अधिक 145260 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव 299590 रुपये प्रति किलो देखा गया. सभी शहरों में सोने और चांदी के दाम लगभग 1.41 फीसदी और 3.8 फीसदी की बढ़त के साथ खुले.

शहरगोल्ड (10 ग्राम)बढ़त (₹ / %)सिल्वर (1 किलो)बढ़त (₹ / %)
नई दिल्ली144,590+2,010 (+1.41%)298,210+10,930 (+3.80%)
मुंबई144,840+2,010 (+1.41%)298,720+10,950 (+3.81%)
कोलकाता144,650+2,010 (+1.41%)298,330+10,940 (+3.81%)
चेन्नई145,260+2,020 (+1.41%)299,590+10,980 (+3.80%)

Latest Stories

Sport City Meerut: 3 लाख रोजगार, 35 हजार यूनिट्स, 40% एक्सपोर्ट हिस्सेदारी… ट्रंप टैरिफ ने बिगाड़ा मिजाज, अब बजट पर नजर

हफ्ते भर सोने ने दिखाई दो चाल, कभी रिकॉर्ड की ओर दौड़ तो कभी अचानक ब्रेक, चांदी में ₹25,116 की मजबूत बढ़त

Q3 FY26 में ICICI बैंक का नेट प्रॉफिट 4% से अधिक घटा, नेट इंटरेस्ट इनकम बढ़ी, एसेट क्वालिटी में हुआ सुधार

IndiGo पर चला DGCA का चाबुक, ठोका ₹22.2 करोड़ का जुर्माना; VP को पद से हटाने के दिए निर्देश

बजट में कहां से आता है पैसा और कहां खर्च करती है सरकार? जानें हर 1 रुपये का पूरा हिसाब-किताब

पर्सनल केयर मार्केट में रिलायंस का बड़ा दांव, 3 ग्लोबल ब्रांड्स का किया अधिग्रहण; हेयर और ग्रूमिंग सेगमेंट पर फोकस