EV रेस में Yamaha की पावर-प्ले, 2026 में लॉन्च हो सकता है EC-06, Aerox-E और R2 का तगड़ा कॉम्बो
Yamaha 2026 में भारत में बड़ा दांव खेलने जा रही है. दो इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक नया प्रीमियम ICE स्कूटर और बिल्कुल नई R2 बाइक के साथ कंपनी हर सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश करेगी. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा जिस मॉडल की है, वह है बिल्कुल नई Yamaha R2 स्पोर्ट्स बाइक.
Yamaha: 2026 का साल Yamaha के लिए बेहद अहम साल बनने जा रहा है. पिछले साल XSR155 लॉन्च करने के बाद कंपनी अब अपनी लाइनअप को और मजबूत करने की तैयारी में है. खास बात यह है कि Yamaha इस बार सिर्फ पेट्रोल नहीं, बल्कि इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी बड़ी एंट्री करने जा रही है. भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग तेजी से बढ़ रही है और Suzuki के बाद अब Yamaha भी इस रेस में उतरने जा रही है. कंपनी दो नए ई-स्कूटर EC-06 और Aerox-E लॉन्च करने वाली है. साथ ही 155cc सेगमेंट में Nmax स्कूटर भी आ सकता है.
लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा जिस मॉडल की है, वह है बिल्कुल नई Yamaha R2 स्पोर्ट्स बाइक. यह लोकप्रिय R15 का अपग्रेड वर्जन होगी और परफॉर्मेंस के मामले में एक बड़ा कदम मानी जा रही है. खास बात यह है कि R2 पूरी तरह भारत में डिजाइन और मैन्युफैक्चर होगी. Yamaha का साफ संदेश है कि वह भारत को सिर्फ बिक्री का बाजार नहीं, बल्कि प्रोडक्शन और डेवलपमेंट का बड़ा केंद्र बनाना चाहती है.
Yamaha के दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर
Yamaha भारत में दो इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. पहला मॉडल EC-06 होगा, जो River Indie प्लेटफॉर्म पर आधारित है. इसकी बैटरी क्षमता 4kWh होगी और यह एक बार चार्ज करने पर लगभग 160 किलोमीटर चलने का दावा करेगा. इसकी प्रोडक्शन पहले ही शुरू हो चुकी है.
दूसरा मॉडल Aerox-E होगा, जो पूरी तरह Yamaha का खुद का विकसित प्रोजेक्ट है. यह ज्यादा स्पोर्टी लुक वाला स्कूटर होगा. इसमें 3kWh बैटरी मिलेगी और करीब 106 किलोमीटर की रेंज का दावा किया गया है. इसमें ज्यादा फीचर्स और प्रीमियम डिजाइन देखने को मिलेगा. Yamaha का यह दोतरफा इलेक्ट्रिक प्लान उसे भारतीय EV बाजार में मजबूत दावेदार बना सकता है.
Nmax 155 भी आ सकता है भारत
इलेक्ट्रिक के अलावा Yamaha अपने पेट्रोल स्कूटर सेगमेंट को भी मजबूत करने जा रही है. कंपनी Nmax 155 को भारत में लॉन्च करने पर काम कर रही है. संभावना है कि यह स्कूटर 2026 के दूसरे हाफ या 2027 की शुरुआत में बाजार में आ सकता है. यह प्रीमियम और पावरफुल स्कूटर सेगमेंट में Yamaha की पकड़ मजबूत करेगा.
Yamaha R2
साल 2026 में Yamaha की सबसे बड़ी लॉन्च नई R2 स्पोर्ट्स बाइक होगी. यह R15 से ऊपर पोजिशन की जाएगी और ज्यादा पावरफुल होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें लगभग 200cc या उससे थोड़ा बड़ा इंजन मिलेगा. हालांकि कंपनी माइलेज का भी ध्यान रखेगी, ताकि यह रोजमर्रा की राइड के लिए भी उपयोगी रहे. R2 को पूरी तरह भारत में डिजाइन और डेवलप किया जाएगा और इसका निर्माण चेन्नई प्लांट में होगा. उम्मीद है कि R2 को साल 2026 के फेस्टिव सीजन में लॉन्च किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- विजय केडिया के शेयर फिर करेंगे कमाल? ₹1 लाख को बनाया ₹52 लाख, क्या ये स्टॉक बनेगा अगला स्टार?
Latest Stories
2026 Tata Nexon vs Maruti Brezza: कौन-सी कॉम्पैक्ट SUV फैमिली के लिए बेहतर? जानें कीमत और फीचर्स
क्या आप 40-50 kmph पर चलाते हैं कार? जानें इस रफ्तार में चलने का सही गियर; बढ़ सकता है माइलेज
Auto9 Awards 2026: 21 जनवरी को ताज पैलेस में सजेगा भारत का सबसे बड़ा ऑटो मंच, जानें पूरा शेड्यूल
