HomeBusinessgst council meeting nirmala sitharaman relief gst slab change 0 5 18 percent items list
नवरात्रि से सस्ता GST, ये है 0%,5% और 18 फीसदी कैटेगरी की आइटम लिस्ट, जानें आपको कितना होगा फायदा
दीवाली से पहले उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 3 सितंबर को हुई 56वीं GST काउंसिल बैठक के बाद बड़ा ऐलान किया. अब GST के 4 स्लैब की जगह 2 स्लैब लागू होंगे, जबकि सिन और लग्जरी आईटम के लिए 40 फीसदी का अलग स्लैब तय किया गया है. नई व्यवस्था के तहत 0, 5 और 18 फीसदी की लिस्ट जारी की गई है. इस बदलाव का असर रोजमर्रा की वस्तुओं से लेकर लग्जरी प्रोडक्ट्स तक देखने को मिलेगा.
GST Slab Change: दीवाली से पहले GST में बड़ा स्ट्रक्चरल बदलाव हुआ है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार यानी 3 सितंबर को इसको लेकर बड़ा ऐलान किया है. GST काउंसिल की 56वीं बैठक में GST के 4 स्लैब को खत्म करके 2 स्लैब कर दिया गया है. वहीं कुछ सिन और लग्जरी आईटम के लिए 40 फीसदी स्पेशल स्लैब होगा. तो चलिए आपको बताते हैं कि नए स्लैब के मुताबिक किस पर कितना GST लगने वाला है.