नवरात्रि से सस्ता GST, ये है 0%,5% और 18 फीसदी कैटेगरी की आइटम लिस्ट, जानें आपको कितना होगा फायदा

दीवाली से पहले उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 3 सितंबर को हुई 56वीं GST काउंसिल बैठक के बाद बड़ा ऐलान किया. अब GST के 4 स्लैब की जगह 2 स्लैब लागू होंगे, जबकि सिन और लग्जरी आईटम के लिए 40 फीसदी का अलग स्लैब तय किया गया है. नई व्यवस्था के तहत 0, 5 और 18 फीसदी की लिस्ट जारी की गई है. इस बदलाव का असर रोजमर्रा की वस्तुओं से लेकर लग्जरी प्रोडक्ट्स तक देखने को मिलेगा.

GST स्लैब में बदलाव Image Credit: money9live.com

GST Slab Change: दीवाली से पहले GST में बड़ा स्ट्रक्चरल बदलाव हुआ है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार यानी 3 सितंबर को इसको लेकर बड़ा ऐलान किया है. GST काउंसिल की 56वीं बैठक में GST के 4 स्लैब को खत्म करके 2 स्लैब कर दिया गया है. वहीं कुछ सिन और लग्जरी आईटम के लिए 40 फीसदी स्पेशल स्लैब होगा. तो चलिए आपको बताते हैं कि नए स्लैब के मुताबिक किस पर कितना GST लगने वाला है.

दैनिक जरूरी सामान पर बचत

वस्तुएंपहलेअब
बाल शैम्पू, टूथपेस्ट, टॉयलेट साबुन18 फीसदी5 फीसदी
मक्खन, घी, चीज, दूध पाउडर12 फीसदी5 फीसदी
पैक्ड सब्ज़ियाँ, फल और स्नैक्स12 फीसदी5 फीसदी
बच्चों के डायपर12 फीसदी5 फीसदी
महिलाओं के सैनेटरी नैपकिन12 फीसदी0 फीसदी
सिलाई मशीन एवं पार्ट्स12 फीसदी5 फीसदी

किसानों और कृषि को बढ़ावा

वस्तुएंपहलेअब
ट्रैक्टर टायर और पार्ट्स18 फीसदी5 फीसदी
कृषि उपकरण12 फीसदी5 फीसदी
फसल कटाई मशीन12 फीसदी5 फीसदी
सिंचाई उपकरण एवं स्प्रिंकलर18 फीसदी5 फीसदी
कृषि, वानिकी, मत्स्यपालन हेतु उपकरण18 फीसदी5 फीसदी

स्वास्थ्य क्षेत्र में राहत

वस्तुएंपहलेअब
व्यक्तिगत स्वास्थ्य और जीवन बीमा18 फीसदी0 फीसदी
थर्मामीटर18 फीसदी5 फीसदी
मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन12 फीसदी5 फीसदी
व्हीलचेयर12 फीसदी5 फीसदी
करेक्टिव चश्मे12 फीसदी5 फीसदी

सस्ती ऑटोमोबाइल

वस्तुएंपहलेअब
कार (1500cc तक, डीजल 1500cc तक)28 फीसदी18 फीसदी
दोपहिया वाहन (550cc से कम)28 फीसदी
18 फीसदी
ऑटो रिक्शा28 फीसदी18 फीसदी
एम्बुलेंस28 फीसदी18 फीसदी

किफायती शिक्षा

वस्तुएंपहलेअब
नोटबुक, चार्ट्स और ग्लोब12 फीसदी0 फीसदी
पेंसिल बॉक्स, जियोमेट्री बॉक्स18 फीसदी0 फीसदी
स्कूल बैग18 फीसदी0 फीसदी
व्यायाम किताबें और कॉपियां12 फीसदी0 फीसदी

इलेक्ट्रॉनिक सामान पर बचत

वस्तुएंपहलेअब
एलईडी टीवी (32 इंच तक)28 फीसदी18 फीसदी
फ्रिज28 फीसदी18 फीसदी
वॉशिंग मशीन28 फीसदी18 फीसदी
एयर कंडीशनर28 फीसदी18 फीसदी

0 फीसदी टैक्स स्लैब

प्रोडक्टGST रेट
दूध0 फीसदी
काजल0 फीसदी
अंडे0 फीसदी
शैक्षिक सेवाएं0 फीसदी
दही0 फीसदी
लस्सी0 फीसदी
स्वास्थ्य सेवाएं0 फीसदी
बच्चों की ड्राइंग और रंग भरने की किताबें0 फीसदी
बिना पैक किया हुआ अनाज0 फीसदी
बिना ब्रांड का आटा/मैदा0 फीसदी
बिना पैक किया हुआ पनीर0 फीसदी
गुड़0 फीसदी
बेसन0 फीसदी
बिना ब्रांड का प्राकृतिक शहद0 फीसदी
ताजी सब्जियां0 फीसदी
नमक0 फीसदी
प्रसाद0 फीसदी
ताड़ का गुड़0 फीसदी
फूल वाली झाड़ू0 फीसदी

यह भी पढ़ें: रोटियां टैक्स फ्री, खेती के उपकरणों पर 5 फीसदी, छोटी कारों पर 18% GST: निर्मला सीतारमण