रोटियां टैक्स फ्री, खेती के उपकरणों पर 5 फीसदी, छोटी कारों पर 18% GST: निर्मला सीतारमण

जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारणम ने कई बड़े कर सुधारों की घोषणा की है. इन सुधारों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से 15 अगस्त को लालकिले से घोषित "नेक्स्ट-जनरेशन जीएसटी सुधारों" का यह हिस्सा माना गया है, जिसका मकसद आम जनता को राहत देना, व्यापार को सरल बनाना और अर्थव्यवस्था के प्रमुख क्षेत्रों को गति देना है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण Image Credit: Youtube/PIB

GST काउंसिल की 56वीं बैठक में हुए फैसलों की जानकारी देते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा परिषद का जोर देश के आम आदमी पर टैक्स का बोझ घटाने है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सभी तरह के भारतीय ब्रेड को टैक्स फ्री कर दिया गया है. इस तरह अब रोटी पर कोई टैक्स नहीं है.

वित्त मंत्री ने बताया कि जिन वस्तुओं पर जीएसटी 5% से घटाकर शून्य कर दिया गया है, उनमें अल्ट्रा-हाई टेम्परेचर दूध, छेना और पनीर शामिल हैं. इनके अलावा सभी तरह के भारतीय ब्रेड्स पर जीएसटी शून्य होगा. यानी रोटी हो या पराठा सभी पर जीएसटी शून्य होगा.

किसानों और कृषि को बढ़ावा

कृषि क्षेत्र को राहत देने के लिए सरकार ने ट्रैक्टर टायर, कृषि उपकरण, फसल कटाई मशीन और सिंचाई से जुड़े उपकरणों पर जीएसटी घटाकर 5% कर दिया है. पहले इन पर 12% से 18% तक टैक्स लगता था। इस फैसले से किसानों की लागत कम होगी और आधुनिक कृषि उपकरणों का उपयोग बढ़ेगा.

कृषि वस्तुएंपहलेअब
ट्रैक्टर टायर और पार्ट्स18%5%
कृषि उपकरण12%5%
फसल कटाई मशीन12%5%
सिंचाई उपकरण एवं स्प्रिंकलर18%5%
कृषि, वानिकी, मत्स्यपालन हेतु उपकरण18%5%

छोटी कारों पर बड़ी राहत

वित्त मंत्री सीतारमण ने बताया GST परिषद ने उन डीजल वाहनों पर टैक्स कम कर दिया है, जिनकी इंजन क्षमता 1500cc तक और लंबाई 4000 मिमी से अधिक है. पहले इन पर 28% टैक्स लगता था, जिसे घटाकर अब 18% कर दिया गया है. इससे मिड-साइज और प्रीमियम डीजल कारों की कीमतों में सीधी कमी आएगी.

एम्बुलेंस और तिपहिया वाहनों पर टैक्स में कटौती

GST परिषद ने पूर्ण रूप से सुसज्जित Ambulance और थ्री-व्हीलर्स पर भी बड़ा राहत कदम उठाया है. पहले इन पर 28% GST लगाया जाता था, लेकिन अब टैक्स घटाकर 18% कर दिया गया है. इससे स्वास्थ्य सेवाओं और पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जुड़ी लागत कम होगी.

टेलीविजन सस्ते होंगे

LCD, LED TV, Monitor, Projector, Reception Equipment और Set-Top Box पर लगने वाला GST 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है. इससे इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंसेज की कीमतों में कमी आएगी और उपभोक्ताओं को सीधा फायदा मिलेगा.

सजना-संवरना होगा सस्ता

वित्त मंत्री ने बताया कि पर्सनल केयर से जुड़े आइटम जैसे- हेयर ऑयल, शैंपू, टूथपेस्ट जैसी वस्तुओं पर GST को 18% से घटाकर 5% कर दिया गया है. यह बदलाव उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत है, क्योंकि रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली इन चीजों की कीमत अब काफी कम हो जाएगी.

वस्तुएपहलेअब
शैंंपू, टूथपेस्ट, टॉयलेट साबुन18%5%
मक्खन, घी, चीज, दूध पाउडर12%5%
पैक्ड सब्जियां, फल और स्नैक्स12%5%
बच्चों के डायपर12%5%
महिलाओं के सैनेटरी नैपकिन12%0%
सिलाई मशीन एवं पार्ट्स18%5%

खिलौनों पर टैक्स घटाया गया

नॉन-इलेक्ट्रॉनिक टॉयज जैसे Tricycle, Scooter, Paddle Car और इनके पार्ट्स पर GST 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है. इससे बच्चों के खिलौने सस्ते हो जाएंगे और टॉय इंडस्ट्री को भी बढ़ावा मिलेगा.

किन वस्तुओं पर लगेगा 40% टैक्स?

पान मसाला, सिगरेट, गुटखा और अन्य तंबाकू उत्पादों पर 40% की विशेष दर लागू होगी. इसके साथ ही कैफिनेटेड और कार्बोनेटेड ड्रिंक्स भी 40% के टैक्स स्लैब में आएंगे. यानी हेल्थ पर असर डालने वाले इन प्रोडक्ट्स को और महंगा किया गया है.

स्वास्थ्य क्षेत्र में राहत

जनता को स्वास्थ्य सेवाओं में राहत देने के लिए मेडिकल और हेल्थ संबंधी सामानों पर भी टैक्स कम किया गया है. अब मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन, व्हीलचेयर और करेक्टिव चश्मे पर केवल 5% टैक्स लगेगा. वहीं, स्वास्थ्य और जीवन बीमा, थर्मामीटर और अन्य उपकरणों पर जीएसटी 18% से घटाकर 12% कर दिया गया है. इससे इलाज और दवाओं से जुड़ी लागत कम होगी.

वस्तुएंपहलेअब
व्यक्तिगत स्वास्थ्य और जीवन बीमा18%0%
थर्मामीटर18%5%
मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन12%5%
व्हीलचेयर12%5%
करेक्टिव चश्मे12%5%

किफायती होंगी शिक्षा से जुड़ी वस्तुएं

शिक्षा क्षेत्र से जुड़े सामान पर भी टैक्स को घटाया गया है. अब नोटबुक, चार्ट, ग्लोब और कॉपियों पर सिर्फ कोई जीएसटी नहीं लगेगा. इसके अलावा स्कूल बैग पर भी टैक्स 18% से घटाकर 5% कर दिया गया है. इससे छात्रों के लिए पढ़ाई से जुड़ा खर्च और सामान अधिक किफायती हो जाएगा.

वस्तुएंपहलेअब
नोटबुक, चार्ट्स और ग्लोब12%0%
पेंसिल बॉक्स, जियोमेट्री बॉक्स18%0%
किताबें और कॉपियां12%0%