853 रुपये वाले LPG सिलेंडर पर कितना मिलता है कमीशन, जानें डिस्ट्रीब्यूटर क्यों मांग रहे हैं डबल
LPG डिस्ट्रीब्यूटर्स सरकार को हड़ताल करने की धमकी दे रहे है. उनकी कई मांगे है. LPG जिस डिस्ट्रीब्यूटर्स के द्वारा आपके घरों तक पहुंचता है. उसे कितना कमीशन मिलता है. वे एक सिलेंडर पर कितना कमा पाते है. आज हम इन सभी सवालों का जवाब विस्तार से तलाशेंगे हमारे इस आर्टिकल में…
LPG Distributors Commission: एलपीजी का उपयोग सभी घरों में किया जाता है. बिना इसके आपका रसोई घर अधूरा है. और इन्हें आपके घर तक पहुंचाने वाले डिस्ट्रीब्यूटर्स हड़ताल की धमकी दे रहे हैं. उनका कहना है कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को कमीशन बढ़ाना चाहिए. क्योंकि उनकी ऑपरेशनल लागत बढ़ गई है. और यह घाटे का सौदा बनता जा रहा है. ऐसे में क्या आपने कभी सोचा है कि ये LPG जिस डिस्ट्रीब्यूटर्स के द्वारा आपके घरों तक पहुंचता है. उसे कितना कमीशन मिलता है. वे एक सिलेंडर पर कितना कमा पाते है.
कितना मिलता है कमीशन
LPG डिस्ट्रीब्यूटर्स की सबसे बड़ी मांग में से एक कमीशन में बढ़ोतरी है. उनका कहना है कि कम से कम 150 रुपये कमीशन मिलना चाहिए. पेट्रोलियम मंत्रालय के अनुसार अक्टूबर में LPG डिस्ट्रीब्यूटर्स के कमीशन में बढ़ोतरी की गई थी. और अब 14.2 किलोग्राम के गैस सिलेंडर पर डिस्ट्रीब्यूटर्स को 73.08 रुपये कमीशन मिलती है.इसमें 39.65 रुपये दुकान चलाने का खर्च और 33.43 रुपये डिलीवरी का खर्च शामिल है.
वहीं 5 किलोग्राम के सिलेंडर पर कमीशन 36.54 रुपये है. इसमें 19.82 रुपये दुकान खर्च और 16.72 रुपये डिलीवरी खर्च है. पीपीएसी की रिपोर्ट के अनुसार साल 2022 देश में एलपीजी डिस्ट्रिीब्टर्स की संखया 25192 है.
ये भी पढ़े: अलीगढ़ के इन 5 अरबपतियों का दुनिया में डंका; एक के साउंड बॉक्स का ठेले से लेकर 5-स्टार होटल तक यूज
सिलेंडर का आकार (Cylinder Size) | (Establishment Charges) | डिलीवरी शुल्क (Delivery Charges) |
---|---|---|
14.2 किलो (14.2 kg) | 73.08 रुपये (Rs. 73.08) | 33.43 रुपये (Rs. 33.43) |
5.0 किलो (5.0 kg) | 36.54 रुपये (Rs. 36.54) | 19.82 रुपये (Rs. 19.82) |
एसोसिएशन ने कहां है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गईं तो वे पूरे देश में अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. इस बात का ऐलान भोपाल में शनिवार को किया गया. इसके अध्यक्ष बीएस शर्मा ने कहां कि देश के अलग-अलग राज्यों से आए सदस्यों ने मांगों के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. एसोसिएशन चाहते हैं कि सरकार और तेल कंपनियां उनकी समस्याओं को गंभीरता से लें और जल्द से जल्द समाधान करें.
ये भी पढ़े: अडानी पावर, TATA समेत इन 4 शेयरों में आ सकती है तेजी, फंडामेंटल्स में छिपा है मुनाफे का राज