10 लाख में शुरू हो जाएगा ई-बाइक रेंटल बिजनेस, मंथली 80000 से 100000 की कमाई, जानें पूरी डिटेल

ई‑बाइक रेंटल बिजनेस, व्यापार शुरू करने की सोच का बेहतरीन विकल्प हो सकता है. 10 लाख रुपये के निवेश से 400–600 वर्ग फुट में सेटअप करके आप 10 ई‑बाइक, चार्जिंग स्टेशन, मार्केटिंग और लाइसेंस कवर कर सकते हैं. इसमें मासिक टर्नओवर 2.2 लाख रुपये तक आता है, जिसमें से 1.4 लाख रुपये खर्च के बाद 80,000 से 1 लाख रुपये प्रति माह प्रोफिट संभव है.

How to start E-bike rental business in India Image Credit: Canva/ Money9

E-Bike Rental Business: अगर आप कम पूंजी में प्रॉफिटेबल बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटर रेंटल बेहतर विकल्प है. इसे 400 से 600 वर्गफुट जगह में 10 लाख रुपये के निवेश से शुरू कर सकते हैं. 2 लाख के मंथली टर्नओवर पर खर्च काटकर 75 हजार से 1 लाख रुपये तक कमाई हो सकता है. इस खबर में आप जानेंगे कि कैसे काम करता है इलेक्ट्रिक बाइक रेंटल बिजनेस.

कहां खर्च होंगे 10,00,000?

अगर यह मान लिया जाए कि आप 10 ई-बाइक खरीदते हो और उसे रेंट पर लगाते हो, तो इसकी कुल लागत 65,000 हजार रुपये प्रति यूनिट के आधार पर 6.5 लाख रुपये आएगी. इसके लिए 400 से 600 वर्गफुट क्षेत्र की जरूरत पड़ेगी. अगर 3 महीने के लिए इसे रेंट पर लिया जाए तो इसमें 90 हजार रुपये खर्च होंगे. 10 चार्जिंग स्टेशन के लिए के लिए 1 लाख रुपये, ब्रांडिंग, मार्केटिंग, एप और वेबसाइट पर 60 हजार रुपये, इंश्योरेंस, लाइसेंस पर 60 हजार और अन्य खर्च के लिए भी 50 हजार रख लिया जाए तो कुल लागत 10 लाख रुपये आएगी.

कैसे होगी कमाई?

10 स्कूटर की मासिक औसत कमाई 500 रुपये प्रति यूनिट के आधार पर 1,50,000 रुपये होगी. साथ ही आप इसे घंटे के आधार पर भी रेंट पर दे सकते हैं. हर घंटे स्कूटर का किराया 100 से 150 रुपये प्रति घंटा होता है. पीक सीजन और वीकेंड में डिमांड अधिक होने पर 50,000 रुपये की अधिक कमाई हो सकती है. चार्जिंग स्टेशन में किराए पर गाड़ियां चार्ज कर सकते हैं. इससे हर महीने 20,000 रुपये की आमदनी होगी. इन तीन मदों से आपको हर महीने 2,20,000 रुपये की कमाई होगी.

हर महीने खर्च होंगे 1,40,000 रुपये

अब आपको ये पता चल चुका है कि 10 ई-बाइक रेंटल बिजनेस से आपको हर महीने 2,20,000 रुपये की कमाई हो सकती है. अब इस बिजनेस को ऑपरेट करने के लिए कुछ डे-टू-डे खर्च भी आएंगे. जैसे हर महीने किराया-बिजली का खर्च 40,000 रुपये, लोन या EMI पर 40 हजार, स्टाफ को वेतन देने में 30 हजार, मार्केटिंग व अन्य खर्च पर 30,000 रुपये खर्च होंगे. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, इस तरह से हर महीने आपको अपने इस रेंटल बिजनेस को ऑपरेट करने के लिए 1.40 लाख रुपये का खर्च आएगा. 2 लाख 20 हजार रुपये की कमाई में से 1.40 लाख रुपये के खर्च को घटा दें तो 80 हजार की कमाई. इस तरह से आप हर महीने 75 हजार से 1 लाख रुपये के बीच कमा सकते हैं.

कैटेगरीडिटेल्सराशि (₹ में)
प्रारंभिक निवेशई‑स्कूटर (10 यूनिट @ ₹65,000)6,50,000
शोरूम/स्पेस रेंट डिपॉजिट (3 माह)90,000
चार्जिंग स्टेशन (10 पॉइंट्स)1,00,000
ब्रांडिंग, मार्केटिंग, ऐप/वेबसाइट60,000
इंश्योरेंस, हेलमेट्स, लाइसेंस आदि60,000
अन्य प्रारंभिक खर्च50,000
कुल प्रारंभिक निवेश10,00,000
अनुमानित मासिक खर्चकिराया‑बिजली40,000
लोन ईएमआई40,000
स्टाफ वेतन30,000
मार्केटिंग खर्च20,000
अन्य खर्च10,000
कुल मासिक खर्च1,40,000
अनुमानित मासिक आय10 स्कूटर औसत कमाई (500 रेंट/दिन)1,50,000
वीकेंड/पीक सीजन अतिरिक्त लाभ50,000
चार्जिंग सेवा (पब्लिक के लिए)20,000
कुल टर्नओवर2,20,000