30 साल से कम के इन 5 युवा अरबपतियों का दिखा दम, धन-कुबेरों की लिस्ट में हुए शामिल
हुरुन इंडिया टॉप 200 सेल्फ मेड आंत्रप्रेन्योर्स की लिस्ट में कुछ युवा उद्यमियों की उम्र 30 साल से भी कम हैं. इन्होंने अपनी मेहनत से ये मुकाम हासिल किया है, तो कौन हैं युवा अरबपति देखें लिस्ट.

Hurun ने भारत के टॉप 200 सेल्फ मेड आंत्रप्रेन्योर्स की लिस्ट जारी की है, जिसमें चुनिंदा उद्यमी टॉप 10 युवा अरबपतियों की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं. दिलचस्प बात यह है कि इन टॉप 10 आंत्रप्रेन्योर्स में से 5 उद्यमियों की उम्र 30 साल से कम है. तो कौन हैं ये युवा उद्यमी जिन्होंने खुद के दम पर यह मुकाम हासिल किया और धन कुबेरों की लिस्ट में शामिल हुए हैं, आइए जानते हैं.
कैवल्य वोहरा
क्विक कॉमर्स डिलीवरी कंपनी जेप्टो (Zepto) के को-फाउंडर कैवल्य वोहरा ने हुरुन इंडिया 2024 के टॉप 200 सेल्फ-मेड आंत्रप्रेन्योर्स की लिस्ट में सबसे युवा उद्यमी के तौर पर जगह बनाने में कामयाब हुए हैं. वह 21 साल के हैं. हुरून की रिपोर्ट के मुताबिक जेप्टो के वैल्युएशन में एक साल में 259% की ग्रोथ हुई है, जिससे कंपनी की वैल्युएशन 41,800 करोड़ रुपये हो गई है.
आदित्य पलीचा
कैवल्य वोहरा के अलाावा जेप्टो के ही दूसरे को-फाउंडर आदित्य पलीचा ने भी हुरून लिस्ट में जगह बनाई है. वह 22 साल के हैं. वोहरा और पलीचा दोनों ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई की है. हालांकि 18 साल की उम्र में उन्होंने अपना खुद का स्टार्टअप खड़ा करने के लिए नौकरी छोड़ दी थी. हुरून की पहले जारी रिपोर्ट के मुताबिक नवंबर 2024 तक आदित्य पलीचा की नेटवर्थ 4,300 करोड़ रुपये दर्ज की गई थी.
शाश्वत नकरानी
शाश्वत नकरानी पेमेंट ऐप भारतपे के सह-संस्थापक हैं. उनकी उम्र 26 साल है. वह भी सबसे युवा अरबपति उद्यमियों में से एक हैं. उनका जन्म भावनगर, गुजरात में हुआ था. उन्होंने अश्नीर ग्रोवर के साथ मिलकर भारतपे की स्थापना की थी, तब वह दिल्ली आईआईटी से टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी में स्नातक कर रहे थे, हालांकि बाद में उन्होंने ड्रॉपआउट कर लिया था. उनकी नेटवर्थ सितंबर 2024 तक 1300 करोड़ रुपये बताई जाती है.
यह भी पढ़ें: बालाजी वेफर्स और हर्षे इंडिया जैसे दिग्गज हैं Mamata Machinery के क्लाइंट्स, जानें क्या करती है कंपनी
करण मेहता
इंस्टेंट लोन प्रोवाइडर कंपनी किस्त के काे-फाउंडर करण मेहता भी धन कुबेरों की लिस्ट में शामिल हुए हैं. वह टॉप 10 युवा अरबपतियों में से एक हैं. उनकी उम्र 28 साल है. उन्होंने पहले कर्मा टेक सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड में काम किया था. करण ने कार्नेगी मेलन विश्वविद्यालय में पढ़ाई की है.
दिलशेर सिंह मल्ही
दिलशेर सिंह मल्ही ऑनलाइन गेम Zupee के फाउंडर और सीईओ हैं. उन्होंने इसकी स्थापना साल 2018 में की थी. मल्ही ने केमिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक किया है. वह भी युवा उद्यमियों की लिस्ट में शुमार हैं. उनकी उम्र 28 साल है.
Latest Stories

क्रिकेटर से बैंकर बने इस दिग्गज ने एक झटके में खरीद डाले 12 घर, 200 करोड़ में हुआ सौदा

RBI ने 5 साल बाद रेपो रेट में की कटौती, 6.5 से घटकर 6.25 फीसदी हुआ, कर्ज होगा सस्ता

कौन है जमशेदपुर का वो अनजान शख्स, जिसे रतन टाटा ने दिए 500 करोड़, परिवार से लेकर कंपनी में सब हैरान
