चीन के साथ बढ़ा भारत का निर्यात, फिर भी ऑल टाइम हाई पर व्यापार घाटा; ग्लोबल ट्रेड में ड्रैगन का सरप्लस $1200 अरब पहुंचा

साल 2025 में भारत से चीन को होने वाले निर्यात में कई वर्षों बाद बढ़ोतरी दर्ज की गई. भारत का निर्यात बढ़कर 19.75 अरब डॉलर पहुंच गया, जो 9.7 फीसदी की सालाना वृद्धि है. हालांकि चीन से आयात तेजी से बढ़ने के कारण भारत का व्यापार घाटा बढ़कर रिकॉर्ड 116.12 अरब डॉलर हो गया.

भारत का व्यापार घाटा बढ़कर रिकॉर्ड 116.12 अरब डॉलर हो गया. Image Credit: CANVA

India China Trade: साल 2025 में भारत और चीन के बीच व्यापार को लेकर एक दिलचस्प तस्वीर सामने आई है.भारत से चीन को होने वाले निर्यात में कई साल बाद सालाना आधार पर बढ़ोतरी दर्ज की गई है. हालांकि इसके बावजूद दोनों देशों के बीच व्यापार घाटा अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है. आंकड़े बताते हैं कि चीन से भारत का आयात तेजी से बढ़ा है. इससे यह साफ होता है कि व्यापार संतुलन अभी भी चीन के पक्ष में झुका हुआ है. फिर भी भारतीय निर्यात में आई बढ़त को एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है.

भारत के निर्यात में दर्ज हुई बढ़त

चीनी कस्टम्स के आंकड़ों के अनुसार 2025 में भारत का चीन को निर्यात बढ़कर 19.75 अरब डॉलर पहुंच गया. यह पिछले साल के मुकाबले करीब 9.7 फीसदी की बढ़ोतरी है. लंबे समय से भारत का निर्यात चीन में लगभग स्थिर बना हुआ था. ऐसे में यह बढ़ोतरी एक बड़ा बदलाव मानी जा रही है.भारत धीरे- धीरे अपने निर्यात उत्पादों में डायवर्सिफिकेशन ला रहा है.

चीन से रिकॉर्ड स्तर पर घाटा

जहां भारत का निर्यात बढ़ा वहीं चीन से भारत का आयात और तेज गति से बढ़ा. 2025 में चीन का भारत को निर्यात 135.87 अरब डॉलर से ज्यादा रहा. इसके चलते भारत का व्यापार घाटा बढ़कर 116.12 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. यह 2023 के बाद दूसरी बार है जब घाटा 100 अरब डॉलर से ऊपर गया है. यह स्थिति भारत के लिए चिंता का विषय बनी हुई है.

कुल व्यापार 155 अरब डॉलर पार

दोनों देशों के बीच कुल व्यापार 2025 में 155.62 अरब डॉलर से ज्यादा रहा. यह अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. भारतीय निर्यात में तेल से जुड़े प्रोडक्ट, समुद्री सामान, मसाले और टेलिकम्युनिकेशन इक्विपमेंट शामिल हैं. इन उत्पादों की चीन में मांग बढ़ी है. जानकारों का मानना है कि कमजोर घरेलू खपत के कारण चीन विदेशी उत्पादों की ओर देख रहा है.

ये भी पढ़ें- परिपूर्ण मेडिक्लेम: वित्त मंत्रालय ने CGHS लाभार्थियों के लिए लॉन्च किया हेल्थ इंश्योरेंस प्लान, 20 लाख तक के सम इंश्योर्ड का ऑप्शन

ट्रेड सरप्लस 1200 अरब डॉलर पार

चीन का ग्लोबल ट्रेड भी 2025 में मजबूत बना रहा. देश का कुल ट्रेड सरप्लस करीब 1200 अरब डॉलर तक पहुंच गया. अधिकारियों का कहना है कि व्यापार साझेदारों में डायवर्सिफिकेशन से चीन को फायदा हुआ है. हालांकि अर्थशास्त्रियों ने चेतावनी दी है कि आगे चलकर निर्यात की रफ्तार थोड़ी धीमी हो सकती है. इसके बावजूद फिलहाल चीन की स्थिति मजबूत मानी जा रही है.

Latest Stories

Gold and Silver Rate Today: रिकॉर्ड हाई पर सोना-चांदी, रॉबर्ट कियोसाकी का सिल्वर पर आया बड़ा अपडेट, क्‍या जारी रहेगी तेजी

Groww AMC बेच रही 23% हिस्सेदारी, ₹580 करोड़ में डील, जानें खरीदार कौन और क्या है कंपनी का प्लान

परिपूर्ण मेडिक्लेम: वित्त मंत्रालय ने CGHS लाभार्थियों के लिए लॉन्च किया हेल्थ इंश्योरेंस प्लान, 20 लाख तक के सम इंश्योर्ड का ऑप्शन

ट्रंप के टैरिफ पर आज नहीं आएगा कोई फैसला, सुप्रीम कोर्ट ने फिर टाला निर्णय

15000 रुपये की तेजी के साथ ऑल टाइम हाई पर पहुंची चांदी, सोने ने भी लगाई जबरदस्त छलांग; 2026 में तेजी जारी

RBI ने जापान के SMBC को भारत में सब्सिडियरी कंपनी बनाने की दी मंजूरी, जानें- क्या है इसका मतलब