Bajaj Chetak C250I: 113 km रेंज और 55 kmph की टॉप स्पीड; हल्का, सस्ता और शहर के लिए डिजाइन, कीमत ₹91399

बजाज ऑटो ने भारत में नया बजाज Chetak C250I इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है, जिसकी कीमत Rs 91399 एक्स शोरूम है. यह Chetak रेंज का सबसे किफायती मॉडल है, जिसे रोजाना शहर में सफर करने वालों के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें 2.5 kWh की बैटरी दी गई है, जो फुल चार्ज पर 113 km की रेंज देती है.

यह Chetak रेंज का सबसे किफायती मॉडल है. Image Credit: money9live

Bajaj Chetak C250I: बजाज ऑटो ने भारत में अपने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए नया बजाज Chetak C250I लॉन्च किया है. यह अब तक का सबसे किफायती Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर है. कंपनी का लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी से जोड़ना है. यह स्कूटर रोजाना शहर में सफर करने वालों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इसकी कीमत और फीचर्स को किफायती और सरल रखा गया है. बजाज का कहना है कि यह मॉडल पहली बार इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वालों के लिए बेहतर विकल्प साबित होगा.

बजाज Chetak C250I की कीमत

बजाज Chetak C250I की एक्स शोरूम कीमत बेंगलुरु में Rs 91399 रखी गई है. यह Chetak रेंज का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है. कंपनी ने इसे एंट्री लेवल मॉडल के तौर पर पेश किया है. इसका उद्देश्य कम बजट में भरोसेमंद इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहने वाले ग्राहकों को आकर्षित करना है. यह मॉडल Chetak पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा सुलभ विकल्प बनकर उभरा है.

रोजाना सफर के लिए डिजाइन

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर खास तौर पर डेली कम्यूट को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. बजाज ने इसे हल्का और इस्तेमाल में आसान बनाया है. ऑफिस जाने या छोटे शहरी सफर के लिए यह स्कूटर उपयोगी साबित हो सकता है. इसमें जरूरी फीचर्स पर फोकस किया गया है. इसी वजह से इसकी लागत और कीमत दोनों को कम रखा गया है.

बैटरी और रेंज की पूरी जानकारी

बजाज Chetak C250I में 2.5 kWh की बैटरी दी गई है जो फ्लोर बोर्ड पर लगी है. कंपनी के अनुसार फुल चार्ज पर यह स्कूटर 113 km तक की रेंज देता है. यह रेंज शहर में रोजाना इस्तेमाल के लिए पर्याप्त मानी जाती है. बैटरी को इस तरह डिजाइन किया गया है कि लंबे समय तक बेहतर परफॉर्मेंस मिल सके.

फीचरविवरण
मॉडल नामबजाज चेतक C250I
कीमत (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु)₹91,399
बैटरी क्षमता2.5 kWh, फ्लोरबोर्ड पर माउंटेड
रेंज (फुल चार्ज)113 किमी
चार्जर750 W ऑफ-बोर्ड
चार्जिंग समयलगभग 3 घंटे 45 मिनट (0-100%)
मोटर प्रकारहब-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर
मोटर पावर1.8 kW कंटीन्यूअस, 2.2 kW पीक
टॉप स्पीड55 किमी/घंटा
उद्देश्यरोजाना शहर कम्यूट, एंट्री-लेवल EV यूजर्स

चार्जिंग और मोटर की खासियत

इस स्कूटर के साथ 750 W का ऑफ बोर्ड चार्जर दिया गया है. बैटरी को 0 से 100 प्रतिशत चार्ज होने में करीब 3 घंटे 45 मिनट का समय लगता है. पहली बार Chetak रेंज में हब माउंटेड मोटर का इस्तेमाल किया गया है. यह मोटर 1.8 kW की कंटीन्यूअस पावर और 2.2 kW की पीक पावर जनरेट करती है.

ये भी पढ़ें- महिंद्रा की ब्लॉकबस्टर एंट्री, 4 घंटे में ही XEV 9S और XUV 7XO पर टूट पड़े खरीदार; 93689 गाड़ियां बुक

शहर के यूज के लिए तैयार

बजाज Chetak C250I की टॉप स्पीड 55 km प्रति घंटा है. यह स्पीड शहर के ट्रैफिक और रोजाना सफर के लिए पर्याप्त मानी जाती है. सीमित स्पीड और बैलेंस पावर इसे सुरक्षित बनाती है. यह स्कूटर खास तौर पर नए इलेक्ट्रिक व्हीकल यूजर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.