
India–UK Free Trade Agreement : Luxury Cars से Scotch Whiskey तक, भारत में ये सामान हो जाएगा बेहद सस्ता!
India और UK के बीच Free Trade Agreement (FTA) साइन हो चुका है, जिससे आम भारतीय उपभोक्ताओं को बड़ा फायदा मिलने वाला है . इस डील के तहत अब ब्रिटेन से आने वाली लग्जरी कारें, ब्रांडेड कपड़े और विदेशी शराब जैसे प्रोडक्ट्स सस्ते हो जाएंगे . खासकर British Whiskey और महंगी गाड़ियों की कीमतों में गिरावट की उम्मीद है, जिससे ये चीजें अब आम लोगों की पहुंच में आ सकती हैं .
सिर्फ ग्राहक ही नहीं, बल्कि भारतीय कारोबारियों के लिए भी ये समझौता वरदान साबित हो सकता है . UK के बड़े बाजार में अब भारतीय exporters को ज्यादा मौके मिलेंगे . इससे न केवल भारत की एक्सपोर्ट कमाई बढ़ेगी, बल्कि देश में नौकरियों के नए अवसर भी पैदा होंगे .
हालांकि, कुछ भारतीय इंडस्ट्रीज को इससे नुकसान भी हो सकता है, जैसे लोकल शराब उद्योग या मिड-सेगमेंट फैशन ब्रांड्स, जिन्हें अब सस्ते विदेशी प्रोडक्ट्स से कड़ी टक्कर मिलेगी . कुल मिलाकर, India-UK FTA से भारत को आर्थिक, व्यापारिक और रोजगार के क्षेत्र में बड़ा फायदा होने की उम्मीद है .
More Videos

TRAI मार्च रिपोर्ट 2025: Jio और BSNL का जलवा, Vi को बड़ा झटका

RBI Gold Reserve चार साल में बढ़कर हुआ इतना, संकट से निपटने की हो गई बड़ी तैयारी

समझ लें Warren Buffet के ये 5 मंत्र, बाजार में चलेगा आपका सिक्का और मुनाफा पक्का
