भारत और अमेरिका ट्रेड डील फाइनल करने के करीब, इसी महीने हो सकती है घोषणा
India-US Trade: एग्रीमेंट पर बातचीत आगे बढ़ रही है और कोई भी नया मुद्दा बातचीत में बाधा नहीं बन रहा है. अधिकारी ने आगे कहा कि हम ज्यादातर मुद्दों पर एकमत हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से इंपोर्ट होने वाले सामान पर 50 फीसदी का टैरिफ लगाया है.
India-US Trade: भारत और अमेरिका प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) को अंतिम रूप देने के बहुत करीब हैं, क्योंकि दोनों पक्ष अधिकांश मुद्दों पर एकमत हैं. ईटी ने पीटीआई के हवाले से इस बात की जानकारी दी है. अधिकारी ने कहा कि दोनों देश व्यापार समझौते की भाषा पर विचार कर रहे हैं.
ज्यादातर मुद्दों पर एकमत
अधिकारी ने कहा, ‘जहां तक समझौते का सवाल है हम बहुत करीब हैं.’ उन्होंने आगे कहा कि अब समाधान के लिए ज्यादा मतभेद नहीं हैं. समझौते पर बातचीत आगे बढ़ रही है और कोई भी नया मुद्दा बातचीत में बाधा नहीं बन रहा है. अधिकारी ने आगे कहा, ‘हम ज्यादातर मुद्दों पर एकमत हैं.’
पांच दौर की बातचीत पूरी
अमेरिका और भारत के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते के पहले चरण के लिए अब तक पांच दौर की व्यापार वार्ता पूरी हो चुकी है. भारत के मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) वी. अनंत नागेश्वरन भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ विवाद को लेकर आशावादी हैं और उन्होंने कहा था कि यह मुद्दा अगले दो महीनों में सुलझ जाएगा, जिसके बाद व्हाइट हाउस द्वारा लगाए गए दंडात्मक शुल्क अंततः वापस ले लिए जाएंगे.
दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते की घोषणा इस महीने के अंत में होने वाले आसियान शिखर सम्मेलन में हो सकती है. हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस शिखर सम्मेलन में वर्चुअल रूप से शामिल होंगे.
अमेरिका ने लगाए हैं 50 फीसदी टैरिफ
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत द्वारा रूसी तेल की खरीद का हवाला देते हुए अमेरिका को भेजे जाने वाले भारतीय माल पर 25 फीसदी टैरिफ के साथ-साथ 25 फीसदी का अतिरिक्त जुर्माना भी लगाया है.
रूस से इतना तेल इंपोर्ट कर रहा भारत
भारत लगभग 34 फीसदी कच्चा तेल रूस से आयात करता है, जबकि देश की वर्तमान तेल और गैस ज़रूरतों का लगभग 10 फीसदी अमेरिका से आयात किया जाता है. ट्रंप चाहते हैं कि भारत रूसी तेल खरीद में कटौती करे और इसके लिए अमेरिका और उसके सहयोगी देशों का रुख करे.