अमेरिका से भारत को मिलेगा खतरनाक Javelin मिसाइल सिस्टम, डील को मिली मंजूरी; बढ़ेगी सेना की मारक क्षमता
अमेरिका ने भारत के लिए 93 मिलियन डॉलर की बड़ी डिफेंस डील को मंजूरी दी है जिसमें Javelin मिसाइल सिस्टम और Excalibur प्रोजेक्टाइल शामिल हैं. भारत को 100 Javelin राउंड, 25 कमांड लांच यूनिट और 216 Excalibur प्रोजेक्टाइल मिलेंगे. यह सौदा भारत की सैन्य क्षमता को मजबूत करेगा और इंडो पैसिफिक क्षेत्र में सुरक्षा सहयोग को बढ़ाएगा.
India US Defence Deal: अमेरिका ने भारत के साथ एक बड़ी रक्षा डील को मंजूरी दे दी है. इसमें Javelin मिसाइल सिस्टम और Excalibur प्रोजेक्टाइल शामिल हैं जिनकी कुल कीमत करीब 93 मिलियन डॉलर है. अमेरिका की डिफेंस सिक्योरिटी कोऑपरेशन एजेंसी DSCA के अनुसार यह डील भारत की सुरक्षा क्षमता को मजबूत करेगी और दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी को और गहरा बनाएगी. इस मंजूरी के बाद भारत को आधुनिक हथियार सिस्टम मिलेगी जो आने वाले समय में खतरों से निपटने में मदद करेगी.
Javelin मिसाइल की खरीद को मंजूरी
भारत ने अमेरिका से Javelin मिसाइल सिस्टम खरीदने का अनुरोध किया था जिसकी कीमत करीब 45.7 मिलियन डॉलर है. इसमें 100 Javelin राउंड, एक मिसाइल फ्लाई टू बाय और 25 कमांड लांच यूनिट शामिल हैं. यह मिसाइल सिस्टम एंटी टैंक क्षमता को मजबूत बनाता है और फील्ड ऑपरेशन में काफी प्रभावी माना जाता है.
Excalibur प्रोजेक्टाइल का ऑर्डर भी मंजूर
भारत ने 216 M982A1 Excalibur प्रोजेक्टाइल खरीदने का अनुरोध किया था जिसकी कीमत लगभग 47.1 मिलियन डॉलर तय की गई है. यह प्रोजेक्टाइल GPS आधारित है और लंबी दूरी पर बेहद सटीक निशाना लगाने में सक्षम है. इसकी सप्लाई से आर्टिलरी सिस्टम की मारक क्षमता काफी बढ़ जाएगी.
RTX Corporation बनेगी मेन सप्लायर
अमेरिका की आर टी एक्स कॉरपोरेशन को इस डिफेंस डील का मुख्य ठेकेदार बनाया गया है. यह कंपनी मिसाइल और एडवांस्ड वेपन सिस्टम के प्रोडक्शन में लिडिंग मानी जाती है. भारत को मिलने वाले हथियार और कंपोनेंट्स उसी के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे.
भारत अमेरिका संबंध होंगे और मजबूत
अमेरिका ने कहा कि यह डील भारत अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाएगी. इंडो पैसिफिक और दक्षिण एशिया क्षेत्र में स्थिरता और शांति बनाए रखने के लिए भारत को एक महत्वपूर्ण साझेदार माना गया है. अमेरिका का मानना है कि यह सहयोग दोनों देशों के हितों को आगे बढ़ाएगा.
ये भी पढ़ें- बोरिया-बिस्तर समेट रहा है ये बैंक! खरीदने की रेस में ये दिग्गज, बिकेगा रिटेल और वेल्थ मैनेजमेंट बिजनेस
भारत की सैन्य क्षमता होगी और मजबूत
इस डील के बाद भारत की युद्ध क्षमता और मॉर्डर सिस्टम के उपयोग में मजबूती आएगी. अमेरिका ने कहा कि भारत को इन सिस्टम को अपनी सेना में शामिल करने में कोई कठिनाई नहीं होगी. इससे भारत भविष्य के खतरों का अधिक प्रभावी तरीके से मुकाबला कर सकेगा.
Javelin एक एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल है जिसे एक ही व्यक्ति आसानी से लेकर चला सकता है. इसे Raytheon और Lockheed Martin की साझेदारी में बने Javelin Joint Venture द्वारा तैयार किया गया है. यह मिसाइल अमेरिकी सेना, मरीन कॉर्प्स और कई देशों की सेनाओं द्वारा इस्तेमाल की जाती है और बख्तरबंद वाहनों, बंकर और गुफाओं जैसे कई तरह के लक्ष्यों को निशाना बनाने में सक्षम है.