
India US Trade Deal: भारत ने कर लिया है अमेरिका से नमस्ते या अभी भी गुंजाइश बाकी है?
रूस से तेल खरीदने के कारण अमेरिका ने भारत पर 25 फीसदी एक्स्ट्रा टैरिफ लगाया है. इससे अमेरिका जाने वाले भारतीय सामानों पर 50 फीसदी टैरिफ हो जाएगा. इसके बावजूद भारत अमेरिका के साथ ट्रेड डील पर बातचीत जारी रखेगा. दोनों देशों के बीच बातचीत का छठा दौर 25 अगस्त को होगा. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि इस बातचीत में कोई समाधान निकलेगा. टैरिफ से प्रभावित होने वाले निर्यातकों को भारत सरकार सहयोग देने की प्लानिंग कर रही है. हालांकि, एक बात साफ है कि भारत एग्रीकल्चर, डेयरी और कच्चे तेल जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर कोई समझौता नहीं करेगा. भारत इस कदम को दबाव बनाने की रणनीति के रूप में देखता है. अमेरिका की तरफ से लगाया गया अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ सिर्फ दबाव बनाने का तरीका है. यह अतिरिक्त टैरिफ 27 अगस्त से लागू हो जाएगा. इससे यह पता चलेगा कि टैरिफ का क्या असर होगा. यह भी देखा जा रहा है कि भारत अमेरिका को और क्या फायदे दे सकता है. साथ ही अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी के बजट लैब के अनुमान के मुताबिक, अमेरिका में औसत टैरिफ दर 18.3 फीसदी हो चुकी है. यह 90 साल में सबसे अधिक है.