रिटेल के बाद अब थोक महंगाई दर में भी गिरावट, नंवबर में 1.89 फीसदी पर आई
भारत की थोक महंगाई दर नवंबर में वार्षिक आधार पर घटकर 1.89 फीसदी हो गई, जो अक्टूबर में 2.36 फीसदी पर थी. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, नवंबर में खाद्य मुद्रास्फीति घटकर 8.29 फीसदी रह गई.

India Wholesale Inflation: रिटेल महंगाई के बाद अब थोक महंगाई दर के मोर्चे पर भी राहत मिली है. भारत की थोक महंगाई दर नवंबर में वार्षिक आधार पर घटकर 1.89 फीसदी हो गई, जो अक्टूबर में 2.36 फीसदी पर थी. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, नवंबर में खाद्य मुद्रास्फीति घटकर 8.29 फीसदी रह गई, जबकि अक्टूबर में यह 11.59 फीसदी थी. रॉयटर्स पोल के अनुसार, होलसेल प्राइस इंडेक्स का उपयोग करके मापी गई थोक मुद्रास्फीति 2.20 फीसदी तक कम होने की उम्मीद है.
मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्टस महंगा
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने कहा कि नवंबर में पॉजिटिव महंगाई दर मुख्य रूप से खाद्य पदार्थों, खाद्य प्रोडक्ट्स, अन्य मैन्युफैक्चरिंग, कपड़ा, मशीनरी और उपकरण आदि की कीमतों में वृद्धि के कारण है. अक्टूबर में 1.5 फीसदी की तुलना में इस महीने मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्टस की महंगाई दर 2 फीसदी पर पहुंच गई.
प्राइमरी वस्तुओं की कीमतें कम
नवंबर में प्राइमरी वस्तुओं की महंगाई दर अक्टूबर में 8.10 फीसदी की तुलना में धीमी होकर 5.49 फीसदी हो गई. ईंधन और बिजली की मुद्रास्फीति अक्टूबर में 5.79 फीसदी की गिरावट के मुकाबले 5.83 फीसदी रही. प्याज की महंगाई दर अक्टूबर की 39.25 फीसदी की तुलना में नवंबर में घटकर 2.85 फीसदी हो गई.
होलसेल प्राइस इंडेक्स
हालांकि, आलू की महंगाई दर अक्टूबर में 78.73 फीसदी से बढ़कर नवंबर में 82.79 फीसदी हो गई. होल सेल प्राइस इंडेक्स थोक वस्तुओं के एक बास्केट की कीमत को मापता है. भारत में होलसेल प्राइस इंडेक्स को तीन ग्रुप में बांटा गया है. प्राइमरी आर्टिकल्स (कुल वजन का 22.6 फीसदी), ईंधन और बिजली (13.2 फीसदी), और निर्मित उत्पाद (64.2 प्रतिशत).
खुदरा महंगाई दर में गिरावट
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक नवंबर में खुदरा महंगाई घटकर 5.48% हो गई. जो अक्टूबर में 6.21% थी. नवंबर में महंगाई में कमी के पीछे सबसे बड़ा कारण सब्जियों की कीमतों में कमी और खाद्य तेल की कीमतों का स्थिर होना रहा. रिजर्व बैंक ने 2 से 6 फीसदी खुदरा महंगाई दर को टोलरेंस ब्रैकेट में रखा. इसके अलावा मौजूदा वित्त वर्ष के लिए 4.5 फीसदी का लक्ष्य रखा.
Latest Stories

IPO लाने से पहले ये बड़ा काम करने जा रहे हैं मुकेश अंबानी, FMCG बिजनेस के लिए बनाएंगे अलग कंपनी

Gold Rate today: सोने में आई मामूली तेजी, MCX पर 97000 के पार पहुंची कीमत, जानें रिटेल में कितने हैं भाव

इस मल्टीबैगर ऑटो स्टॉक की बड़ी घोषणा! अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड, निवेशकों को होगा तगड़ा फायदा!
