भारत के फॉरेक्स रिजर्व में 5.5 अरब डॉलर की बढ़ोतरी, FCA, SDR और IMF पोजीशन में भी दिखा सुधार
भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में पिछले सप्ताह जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज हुई है. आरबीआई के अनुसार, 14 नवंबर को खत्म हुए सप्ताह में फॉरेक्स रिजर्व 5.543 अरब डॉलर बढ़कर 692.576 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जिसमें सबसे बड़ा योगदान सोने के रिजर्व के मूल्य में भारी उछाल का रहा.
India forex reserves: भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में पिछले सप्ताह बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. रिजर्व बैंक की ताजा रिपोर्ट बताती है कि देश के फॉरेक्स रिजर्व में एक ही हफ्ते में 5.543 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. यह बढ़त ऐसे समय आई है जब वैश्विक बाजारों में सोने की कीमतें लगातार ऊपर जा रही हैं, जिसका सीधा असर भारत के गोल्ड रिजर्व के मूल्य पर दिखा.
फॉरेक्स रिजर्व 692.576 अरब डॉलर पर पहुंचा
आरबीआई के अनुसार, 14 नवंबर को खत्म हुए सप्ताह में भारत का कुल विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 692.576 अरब डॉलर हो गया. इससे पिछले सप्ताह रिजर्व में 2.699 अरब डॉलर की गिरावट दर्ज की गई थी, जिससे यह उछाल और अहम हो जाता है.
रिपोर्ट के मुताबिक, विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां (FCA), जो कुल रिजर्व का सबसे बड़ा हिस्सा होती हैं, 152 मिलियन डॉलर बढ़कर 562.29 अरब डॉलर पर पहुंच गईं. FCA में डॉलर के अलावा यूरो, पाउंड और येन जैसी अन्य मुद्राओं की चाल का भी असर शामिल होता है.
गोल्ड रिजर्व में सबसे बड़ा उछाल
इस अवधि में सबसे बड़ा बदलाव गोल्ड रिजर्व के मूल्य में देखा गया. सोने के भंडार का मूल्य 5.327 अरब डॉलर बढ़कर 106.857 अरब डॉलर पर पहुंच गया. वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों में आई तेजी इसका प्रमुख कारण रही.
SDR और IMF पोजीशन भी सुधरी
आरबीआई के अनुसार, भारत के स्पेशल ड्रॉइंग राइट्स (SDR) भी 56 मिलियन डॉलर बढ़कर 18.65 अरब डॉलर हो गए. वहीं, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में भारत की रिजर्व पोजीशन 8 मिलियन डॉलर बढ़कर 4.779 अरब डॉलर पर पहुंच गई.