
Indusind Bank पर आ गई बड़ी खबर, निवेश से पहले जान लें, वरना पछताएंगे?
एक बाहरी एजेंसी ने इंडसइंड बैंक के डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में गड़बड़ियों की रिपोर्ट की है, जिसमें 30 जून 2024 तक 1,979 करोड़ रुपये के नेगेटिव प्रभाव का अनुमान लगाया गया है. इसने इन अनियमितताओं के कारण दिसंबर 2024 के लिए अपने नेटवर्थ में 2.27% टैक्स के बाद कमी का भी अनुमान लगाया है. यह उस तारीख तक बैंक की 63,815 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति का 3.1 फीसदी होगा. बैंक ने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर, उसने दिसंबर 2024 तक अपनी कुल संपत्ति पर 2.27 फीसदी के नेगेटिव प्रभाव (ऑन पोस्ट टैक्स बेसिस) का आकलन किया है.
10 मार्च को बाजार बंद होने के बाद इंडसइंड बैंक ने अपने डेरिवेटिव अकाउंट बैलेंस में करीब 1,530 करोड़ रुपये की गड़बड़ियों को उजागर किया था. नई फाइलिंग में कहा गया है कि बैंक को 15 अप्रैल 2025 को बाहरी एजेंसी से रिपोर्ट मिली है, जिसमें डेरिवेटिव डील्स से संबंधित गड़बड़ियों की पहचान की गई है. रॉयटर्स के अनुसार, बैंक ने अकाउंटिंग खामियों की फोरेंसिक रीव्यू करने के लिए ग्रांट थॉर्नटन को भी नियुक्त किया है.
More Videos

Auto Sector | Consumer Durables Sector: पीएम मोदी के GST Reform ऐलान के बाद दो सेक्टर में आई जबरदस्त तेजी!

स्टेबलकॉइन और GENIUS Act: क्या 2030 तक बदल जाएगी ग्लोबल पेमेंट और फाइनेंशियल सिस्टम की तस्वीर?

De-Dollarization | क्या अब सोने के भरोसे चमकेगा डॉलर?
