क्या Airtel से आगे निकल जाएगी Jio? इंवेस्टमेंट बैंकरों ने लगाया 170 अरब डॉलर की वैल्यूएशन का अनुमान

इन्वेस्टमेंट बैंकरों ने जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड की वैल्यूएशन करीब 170 अरब डॉलर तक होने का अनुमान जताया है. अगर यह वैल्यूएशन सच साबित होती है, तो जियो भारत की टॉप-3 सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल हो सकती है और भारती एयरटेल को पीछे छोड़ सकती है.

Jio Image Credit: Ashish Vaishnav/SOPA Images/LightRocket via Getty Images

JIO IPO: मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) अपने सबसे बड़े बिजनेस सेगमेंट जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (Jio Platforms Ltd.) को शेयर बाजार में लाने की तैयारी में है. इंवेस्टमेंट बैंकरों ने जियो की वैल्यूएशन 130 अरब डॉलर से 170 अरब डॉलर के बीच प्रस्तावित की है. अगर जियो को 170 अरब डॉलर (लगभग ₹14.2 लाख करोड़) की वैल्यू मिलती है, तो वह भारतीय शेयर बाजार की टॉप-3 सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल हो जाएगी, और भारती एयरटेल से भी ज्यादा “वैल्यूएबल” कंपनी बन जाएगी, जिसका मार्केट कैप 143 अरब डॉलर (12.7 लाख करोड़ रुपये) है.

भारत की सबसे बड़ी लिस्टिंग बन सकता है जियो का IPO

जियो का IPO न केवल रिलायंस के इतिहास में बल्कि भारतीय बाजार के लिए भी ऐतिहासिक साबित हो सकता है. ब्लूमबर्ग ने अपने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट किया है कि यह लिस्टिंग 2026 की पहली छमाही में आने की संभावना है. दिलचस्प बात यह है कि मुकेश अंबानी ने जियो की लिस्टिंग की बात पहली बार 2019 में की थी, और तब से यह निवेशकों के बीच सबसे चर्चित IPO में से एक बन गई है.

2020 में Meta Platforms (Facebook) और Alphabet (Google) ने जियो में 10 अरब डॉलर से अधिक का निवेश किया था, जिसने इसकी वैल्यूएशन को और ऊंचा कर दिया.

लिस्टिंग नियमों के कारण कम होगी शेयर बिक्री

नई लिस्टिंग गाइडलाइंस के मुताबिक, जिन कंपनियों का पोस्ट-लिस्टिंग मार्केट कैप 5 लाख करोड़ रुपये से अधिक होगा, उन्हें केवल 2.5 फीसदी इक्विटी डाइल्यूट करनी होगी. इसका मतलब है कि जियो को अपने IPO में 15,000 करोड़ रुपये (लगभग $4.3 अरब) के शेयर ही ऑफर करने होंगे. पहले यह अनुमान था कि कंपनी $6 अरब से अधिक जुटा सकती है, लेकिन नियमों में बदलाव के बाद यह राशि अब कुछ कम रह सकती है.

यह भी पढ़ें: IPO के तीन महीने बाद ही 24% टूटी NSDL, CDSL से उड़ गया 22 करोड़ का मुनाफा; डिपॉजिटरी स्टॉक्स में मचा भूचाल?

एयरटेल से पीछे लेकिन तेजी से बढ़ रहा जियो

सितंबर 2025 के अंत तक जियो के 506 मिलियन सब्सक्राइबर थे और प्रति यूजर औसत राजस्व (ARPU) ₹211.4 रहा. तुलना में, भारती एयरटेल के पास 450 मिलियन यूजर हैं और उसका ARPU ₹256 है. फिर भी, ग्राहक आधार के मामले में जियो भारत का सबसे बड़ा टेलीकॉम ऑपरेटर बना हुआ है और अब इसका लक्ष्य शेयर बाजार में उसी ताकत से उतरने का है.

Latest Stories

Bank Merger 2.0 शुरू! वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा- देश को बड़े बैंकों की जरूरत, RBI से बात कर रही सरकार

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के खिलाफ ऐश्वर्या राय बच्चन को मिली बड़ी जीत, ITAT ने 4 करोड़ के दावे को किया खारिज

सोने में चमक फिर लौटी, दो दिन की गिरावट के बाद 600 रुपये की तेजी; चांदी भी 1800 रुपये प्रति किलो उछली

सुरेश रैना का म्युचुअल फंड अकाउंट, धवन की प्रॉपर्टी अटैच, जानें दोनों के पास कितना पैसा और कहां निवेश

IPO के तीन महीने बाद ही 24% टूटी NSDL, CDSL से उड़ गया 22 करोड़ का मुनाफा; डिपॉजिटरी स्टॉक्स में मचा भूचाल?

सुरेश रैना, शिखर धवन की 11.14 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच, ये एक्टर और क्रिकेटर भी ED के निशाने पर; जानें मामला