आइसक्रीम वीगन है या वेज! जानें 110 ग्राम में कितनी होती है कैलोरी

आजकल बदलते दौर के साथ रहन-सहन और खान-पान में काफी बदलाव आया है. इसी कड़ी में वीगन खान-पान का चलन तेजी से बढ़ रहा है. वीगन खाना अपनाने वाले लोग इसके लिए अलग-अलग कारण बताते हैं. कुछ लोग लैक्टोज इंटॉलरेंस की वजह से इसे बताते हैं, तो कुछ जीव-जंतुओं पर होने वाले अत्याचार को रोकने की बात कहते हैं.

क्या आइसक्रीम वीगन होती है? Image Credit: Money 9

Vegan Icecream: आजकल बदलते दौर के साथ रहन-सहन और खान-पान में काफी बदलाव आया है. इसी कड़ी में वीगन खान-पान का चलन तेजी से बढ़ रहा है. वीगन खाना अपनाने वाले लोग इसके लिए अलग-अलग कारण बताते हैं. कुछ लोग लैक्टोज इंटॉलरेंस की वजह से वीगन हैं, तो कुछ जीव-जंतुओं पर होने वाले अत्याचार को रोकने की बात कहते हैं. इन सब से इतर, आज हम जानते हैं कि क्या आइसक्रीम वीगन हो सकती है.

वीगन आइसक्रीम है एक शानदार ऑप्शन

अगर आपको आइसक्रीम पसंद है, लेकिन लैक्टोज इंटॉलरेंस की वजह से आप इसे नहीं खा पाते तो वीगन आइसक्रीम आपके लिए एक शानदार ऑप्शन है. वीगन आइसक्रीम पूरी तरह से पौधों पर आधारित होती है और इसमें दूध या अन्य पशु-आधारित प्रोडक्ट नहीं होती. इसे आमतौर पर नारियल दूध, बादाम दूध, सोया दूध या चावल दूध से बनाया जाता है. यह इसे वीगन और लैक्टोज इंटॉलरेंट लोगों के लिए पूरी तरह सुरक्षित बनाता है. सभी डेयरी-फ्री आइसक्रीम वीगन नहीं होतीं. कुछ आइसक्रीम में अंडे जैसी सामग्री मिलाई जा सकती है.

ये भी पढ़े: एक तवायफ की वजह से चला गया ‘कोहिनूर’, आज 3500 करोड़ रुपए कीमत, इस सीक्रेट जगह छुपाकर रखते थे मुगल

आइसक्रीम का प्रकारनाममात्राकीमत (रुपये में)
डेयरी आइसक्रीमAmul Gold Fruit N Nut Fantasy125 ml45
Amul Fruit N Nut Fantasy125 ml35
Amul Vanilla Magic1 litre195
Amul Butterscotch Bliss1 litre168
Amul Chocolate Brownie125 ml35
वीगन आइसक्रीमMinus Thirty Dark Chocolate (Sugar-Free)115 ml299
Vegan Pistachio640
Minus Thirty Dark Chocolate (Sugar-Free)500 ml820
Minus 30 Vanilla Mini Stick (Sugar-Free)40 ml125
The Brooklyn Creamery Vegan Chocolate Therapy450 ml399

ये भी पढ़े: बदलेगा 300 साल पुराने चांदनी चौक का ठिकाना ! जानें क्या है दिल्ली सरकार का प्लान

कैलोरी और पोषण

वीगन आइसक्रीम की एक सर्विंग में आमतौर पर लगभग 110 ग्राम होता है, और इसमें तकरीबन 200 कैलोरी होती हैं. डेयरी आइसक्रीम की तुलना में वीगन आइसक्रीम में प्रोटीन की मात्रा कम होती है. स्वाद की बात करें, तो वीगन आइसक्रीम डेयरी आइसक्रीम जितनी क्रीमी और मुलायम नहीं होती, लेकिन इसका स्वाद बेहतरीन होता है और यह स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक नहीं है.

ये भी पढ़े: हेल्थ इंश्योरेंस के बढ़ते प्रीमियम से हैं परेशान, ऐसे घटाएं बोझ, ये 2 तरीके होंगे फायदेमंद