JioStar 2027 तक भारत में ICC का मीडिया राइट्स पार्टनर बना रहेगा, मौजूदा एग्रीमेंट पूरी तरह से लागू

ये रिपोर्ट्स किसी भी ऑर्गनाइजेशन की स्थिति को नहीं दिखाती हैं. ICC और JioStar के बीच मौजूदा एग्रीमेंट पूरी तरह से लागू है और JioStar भारत में ICC का ऑफिशियल मीडिया राइट्स पार्टनर बना हुआ है. यह कहना कि JioStar एग्रीमेंट से पीछे हट गया है गलत है.'

ICC के मीडिया राइट्स पार्टनर बना रहेगा JioStar Image Credit: Tv9

JioStar और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने कहा है कि JioStar ने भारत में ICC के मीडिया राइट्स पार्टनर (2024-2027) के तौर पर अपने मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट से नाम वापस नहीं लिया है और फरवरी में होने वाले ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप का ब्रॉडकास्ट जारी रखेगा, ऐसा उनके जॉइंट स्टेटमेंट में कहा गया है. जॉइंट स्टेटमेंट में कहा गया है, ‘ICC और JioStar ने भारत में ICC के मीडिया राइट्स एग्रीमेंट के स्टेटस के बारे में हाल की मीडिया रिपोर्ट्स पर ध्यान दिया है.

मौजूदा एग्रीमेंट पूरी तरह से लागू

ये रिपोर्ट्स किसी भी ऑर्गनाइजेशन की स्थिति को नहीं दिखाती हैं. ICC और JioStar के बीच मौजूदा एग्रीमेंट पूरी तरह से लागू है और JioStar भारत में ICC का ऑफिशियल मीडिया राइट्स पार्टनर बना हुआ है. यह कहना कि JioStar एग्रीमेंट से पीछे हट गया है गलत है.’

सोनी पिक्चर्स और नेटफ्लिक्स से किया गया संपर्क

यह तब हुआ जब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि ICC ने 2026 साइकिल से अपने मैचों के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स के लिए भारत में सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स जैसे दूसरे प्लेयर्स से संपर्क किया है. उसी समय इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स ने कहा कि JioStar पर फाइनेंशियल बोझ है और वह हर तरह से अपने नुकसान को कम करना चाहता है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, JioStar ने 2024-2025 के समय में भारी स्पोर्ट्स कॉन्ट्रैक्ट्स से होने वाले अनुमानित नुकसान के लिए अपने प्रोविजन को दोगुना करके 25,760 करोड़ रुपये कर दिया है.

JioStar पूरी तरह से तैयार

जॉइंट स्टेटमेंट में कहा गया, ‘JioStar अपने कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों को पूरी तरह से पूरा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. दोनों ऑर्गनाइजेशन भारत भर के फैंस को आने वाले ICC इवेंट्स की बिना रुकावट, वर्ल्ड-क्लास कवरेज देने पर फोकस कर रहे हैं, जिसमें ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप भी शामिल है, जो इस खेल के सबसे ज्यादा इंतजार किए जाने वाले ग्लोबल टूर्नामेंट में से एक है. इन इवेंट्स की तैयारी बिल्कुल प्लान के मुताबिक चल रही है और दर्शकों, एडवरटाइजर या इंडस्ट्री पार्टनर्स पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है.

ICC और JioStar, लंबे समय के कमर्शियल पार्टनर के तौर पर, ऑपरेशनल, कमर्शियल और स्ट्रेटेजिक मामलों पर रेगुलर बातचीत करते रहते हैं, जो इस बात पर फोकस करते हैं कि यह पार्टनरशिप खेल को बढ़ाने में क्या रोल निभा सकती है.’

लंबे समय तक कमर्शियल पार्टनर की निभा सकती है भूमिका

जॉइंट स्टेटमेंट में आगे कहा गया कि ICC और JioStar लंबे समय के कमर्शियल पार्टनर के तौर पर, ऑपरेशनल, कमर्शियल और स्ट्रेटेजिक मामलों पर रेगुलर बातचीत करते रहते हैं, जो इस बात पर फोकस करते हैं कि यह पार्टनरशिप खेल को बढ़ाने में क्या भूमिका निभा सकती है.’

यह भी पढ़ें: Dream11 का नया अवतार पता चला? 8 स्टार्टअप्स में बंट गई ड्रीम स्पोर्ट्स, जानें- अब ऐप पर क्या होगा