क्‍या होता है Cinemagic? PVR Inox ने की जिसकी शुरुआत, जानें मिलती है क्‍या फैसिलिटीज

PVR Inox का यह नया सिनेमाघर पारंपरिक थिएटर से अलग है. इसे एक लाइफस्टाइल स्पेस के रूप में डिजाइन किया गया है, जहां लोग सिर्फ फिल्म देखने नहीं बल्कि समय बिताने और आराम करने भी जा सकते हैं. यहां लाउंज, गेमिंग जोन, परफ्यूमरी, नेल बार और क्यूरेटेड फूड एंड बेवरेज काउंटर जैसी कई सुविधाएं दी गई हैं.

दिल्लीवासियों के लिए मूवी देखने का अनुभव अब और शानदार होने जा रहा है. दरअसल PVR Inox ने राजधानी में अपने विस्तार की नई कड़ी जोड़ते हुए नेताजी सुभाष प्लेस, पीतमपुरा स्थित एलिगेंट यूनिटी वन मॉल में एक नया छह-स्क्रीन वाला मल्टीप्लेक्स लॉन्च किया है. कंपनी ने इसे PVR Inox Cinemagic नाम से ब्रांड किया है, जो सिर्फ सिनेमा नहीं बल्कि एक इंटीग्रेटेड एंटरटेनमेंट डेस्टिनेशन यानी फिल्मों, डाइनिंग, रिटेल और सोशल स्पेस का मिक्स्चर है.

क्या है ‘Cinemagic’ का कॉन्सेप्ट?

PVR Inox का यह नया सिनेमाघर पारंपरिक थिएटर से अलग है. इसे एक लाइफस्टाइल स्पेस के रूप में डिजाइन किया गया है, जहां लोग सिर्फ फिल्म देखने नहीं बल्कि समय बिताने और आराम करने भी जा सकते हैं. यहां लाउंज, गेमिंग जोन, परफ्यूमरी, नेल बार और क्यूरेटेड फूड एंड बेवरेज काउंटर जैसी कई सुविधाएं दी गई हैं. सिनेमा का लेआउट एक सनलिट एट्रियम के साथ तैयार किया गया है, जो पूरे परिसर को खुला और जुड़ा हुआ अनुभव देता है. यानी फिल्म देखने के साथ-साथ लोग खरीदारी, रिलैक्सेशन और सोशल इंटरेक्शन का आनंद भी ले सकते हैं.

क्या है PVR Inox Cinemagic की खासियतें?

नए छह-स्क्रीन वाले इस मल्टीप्लेक्स में कुल 792 सीटें हैं, जिनमें शामिल हैं दो लग्जरी हॉल, 1 बड़ा P[XL] स्क्रीन और 3 मेनस्ट्रीम स्क्रीन, इसके अलावा हर ऑडिटोरियम में 4K लेजर प्रोजेक्शन और 7.1 सराउंड साउंड सिस्टम लगाया गया है. कुछ स्क्रीन की पंक्तियों में रिक्लाइनर सीटिंग की सुविधा भी दी गई है. डिजाइन के लेवल पर भी हर स्क्रीन की अपनी थीम है जैसे- मेनस्ट्रीम स्क्रीन में Forest और Galaxy जैसे कॉन्सेप्ट, P[XL] हॉल में जियोमेट्रिक पैनल एस्थेटिक्स और Luxe हॉल्स में वार्म टोन और सेंट्रल झूमर का शानदार मेल है. कुल 136 रिक्लाइनर सीटें केवल Luxe हॉल्स में हैं, जो प्रीमियम अनुभव देते हैं.

कैपिटल-लाइट मॉडल में बना दूसरा सिनेमा

दिल्ली के पीतमपुरा वाला यह मल्टीप्लेक्स कंपनी के एसेट-लाइट मॉडल में तैयार किया गया दूसरा प्रोजेक्ट है. इस मॉडल में निवेश की जिम्मेदारी PVR Inox और मॉल डेवलपर दोनों के बीच शेयर होती है.
इससे कंपनी को तेजी से विस्तार करने का मौका मिलता है, जबकि अपने बैलेंस शीट पर कैपिटल एक्सपेंडिचर का दबाव भी कम रहता है.

इसके अलावा, कंपनी FOCO मॉडल (Franchise-Operated, Company-Operated) के जरिए भी तेजी से विस्तार कर रही है. इस साल अब तक PVR Inox ने चार सिनेमाघरों में कुल 16 नई स्क्रीन इस मॉडल के तहत खोली हैं. इन प्रोजेक्ट्स में डेवलपर पूरा खर्च उठाते हैं और कंपनी केवल ऑपरेशंस मैनेज करती है.

इसे भी पढ़ें- अपने स्‍मार्टफोन में भी लगा सकते हैं थर्मल कैमरा, आंखों से न दिखने वाली चीजें भी करेगा कैप्‍चर; जानें फायदे

Latest Stories