राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात करने के लिए मुकेश अंबानी ने कतर के लिए भरी उड़ान, राज्य भोज में होंगे शामिल

कतर के शाही महल में होने जा रही एक हाई-प्रोफाइल डिनर में भारत का सबसे चर्चित कारोबारी नाम भी मौजूद रहेगा. इस डिनर में अमेरिकी राष्ट्रपति, अरब निवेशक और तकनीकी क्षेत्र के कुछ प्रमुख चेहरे भी शामिल होंगे. पर यहां कोई व्यापारिक समझौता नहीं होने जा रहा… तो फिर क्या?

भारत के उद्योगपति मुकेश अंबानी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से एक बार फिर मुलाकात करने जा रहे हैं. अंबानी, बुधवार को कतर की राजधानी दोहा में आयोजित एक राज्य रात्रिभोज में शामिल होने के लिए उड़ान भर चुके हैं. यह मुलाकात ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद अंबानी के साथ उनकी दूसरी औपचारिक भेंट होगी. यह डिनर राजधानी दोहा स्थित लुसैल पैलेस में आयोजित की जाएगी, जिसकी मेजबानी कतर के एमीर कर रहे हैं. हालांकि इस दौरे के दौरान किसी कारोबारी बातचीत की आधिकारिक पुष्टि नहीं है, लेकिन अंबानी और ट्रंप परिवार के पुराने संबंधों और कारोबारी समीकरणों के चलते यह मुलाकात चर्चा का विषय बनी हुई है.

कोई आधिकारिक बिजनेस मीटिंग नहीं, लेकिन जुड़े हैं कारोबारी हित

रिपोर्ट्स के अनुसार, औपचारिक रूप से किसी कारोबारी बातचीत का कार्यक्रम तय नहीं है. हालांकि रिलायंस इंडस्ट्रीज के कई कारोबार अमेरिका की नीतियों से सीधे प्रभावित होते हैं. उदाहरण के तौर पर, बीते साल रिलायंस को वेनेजुएला से कच्चा तेल आयात करने की अमेरिकी मंजूरी मिली थी, जिसे इस साल मार्च में ट्रंप प्रशासन द्वारा फिर से प्रतिबंधित कर दिया गया.

इसके अलावा, रिलायंस रूस जैसे देशों से खरीदे गए कच्चे तेल से तैयार ईंधन अमेरिका को भी निर्यात करता है. साथ ही, गूगल और मेटा जैसी अमेरिकी टेक कंपनियों ने अंबानी की डिजिटल कंपनी में निवेश कर रखा है.

कतर से भी रिलायंस के हैं गहरे संबंध

मुकेश अंबानी का कतर से भी आर्थिक संबंध है. कतर की सरकारी निवेश इकाई ‘कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी’ (QIA) ने अंबानी की रिटेल वेंचर में करीब 1 अरब डॉलर का निवेश किया है. यही नहीं, अंबानी परिवार और ट्रंप परिवार के बीच निजी संबंध भी काफी पुराने हैं.

यह भी पढ़ें: तुर्किये को भारी पड़ा ‘आतंकिस्‍तान’ से प्यार, ‘खलीफा’ एर्दोआन पर भारतीयों का करारा पलटवार

जनवरी में ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने पर मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने शपथ समारोह और उससे एक दिन पहले आयोजित स्पेशल डिनर में भी हिस्सा लिया था. इससे पहले 2020 में ट्रंप की भारत यात्रा और 2017 में इवांका ट्रंप की हैदराबाद यात्रा के दौरान भी अंबानी परिवार मौजूद रहा था.