LPG सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी, जानिए नई कीमत

1 जुलाई को बिजनेस और कमर्शियल एंटरप्राइज को राहत देने के लिए ऑयल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडरों की कीमतों में कटौती की घोषणा की थी.

प्रतीकात्मक तस्वीर Image Credit: Rupak De Chowdhuri/NurPhoto via Getty Images

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी की है. 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 39 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जो रविवार से प्रभावी होगी. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की खुदरा बिक्री 1691.50 रुपये हो गई है.

इससे पहले 1 जुलाई को बिजनेस और कमर्शियल एंटरप्राइज को राहत देने के लिए ऑयल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडरों की कीमतों में कटौती की घोषणा की थी. उस दरमियान 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 30 रुपये की कटौती की गई थी. इसके परिणामस्वरूप, दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1646 रुपये हो गई थी.

1 जून को दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 69.50 रुपये की कटौती हुई थी, वहीं 1 मई 2024 को प्रति सिलेंडर 19 रुपये कीमत कम की गई थी. हर महीने की शुरुआत में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बार-बार होने वाला नियमित एडजस्टमेंट मार्केट के डायनेमिक नेचर को दर्शाता है.

इसकी कीमतों में बढ़ोतरी या कमी कई फैक्टर पर निर्भर करती है, जैसे अंतरराष्ट्रीय तेल प्राइसें, टैक्सेशन पॉलिसी और सप्लाई-डिमांड. हालांकि हाल में दाम में परिवर्तन के पीछे कोई सटीक कारण का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन यह स्पष्ट है कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियां आर्थिक स्थितियों और बाजार के प्रति जवाबदेह हैं.