Ola Electric ने विदेशी तकनीक चोरी के आरोपों को बताया झूठा, कहा, “4680 Bharat Cell आत्मनिर्भरता की मिसाल है”
Ola Electric ने विदेशी तकनीक चोरी से जुड़ी सभी रिपोर्ट्स को पूरी तरह खारिज कर दिया है. कंपनी ने स्पष्ट किया कि उसका किसी भी ‘पाउच सेल टेक्नोलॉजी’ से कोई लेना-देना नहीं है और वह पूरी तरह से भारत की पहली स्वदेशी 4680 Bharat Cell तकनीक पर फोकस कर रही है.
Ola Electric 4680 Battery Cell: Ola Electric ने उन सभी खबरों का कड़ा खंडन किया है, जिनमें दावा किया गया था कि कंपनी को किसी विदेशी कॉम्पटीटर से “लीक हुई बैटरी सेल तकनीक” मिली है. कंपनी ने इन रिपोर्ट्स को “भ्रामक और निराधार” बताते हुए साफ कहा कि Ola Electric का किसी भी तरह की ‘पाउच सेल टेक्नोलॉजी’ में न तो कोई दिलचस्पी है और न ही कोई संलिप्तता.
Ola Electric का स्पष्टीकरण
Ola Electric के मुताबिक, एक दक्षिण कोरियाई मीडिया रिपोर्ट ने गलत तरीके से कंपनी का नाम उस पूर्व LG Energy Solution अधिकारी से जोड़ा, जिस पर बैटरी तकनीक लीक करने का आरोप है. Ola ने स्पष्ट किया कि कंपनी फिलहाल भारत की अपनी 4680 Bharat Cell तकनीक पर फोकस कर रही है, जो देश की पहली स्वदेशी बड़े आकार की सिलिंड्रिकल सेल टेक्नोलॉजी है.
यह तकनीक Advanced Dry Electrode Technology पर आधारित है जो ज्यादा कुशल, टिकाऊ और पर्यावरण के अनुकूल है. Ola का कहना है कि यह वही टेक्नोलॉजी है जो आने वाले समय में भारत को बैटरी मैन्युफैक्चरिंग में वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाएगी.
भारत की पहली Gigafactory और 720 पेटेंट्स
Ola Electric ने कहा कि यह विवाद ठीक उसी समय खड़ा हुआ है जब उसकी Bharat Cell तकनीक कमर्शियल प्रोडक्शन में प्रवेश कर रही है. कंपनी का दावा है कि यह “लीक की कहानी” भारत के बढ़ते एनर्जी सेक्टर की सफलता को कमजोर करने की कोशिश है. कंपनी ने अपने इनोवेशन रिकॉर्ड को साझा करते हुए बताया कि Ola Electric ने अब तक 720 पेटेंट दाखिल किए हैं, जिनमें से 124 पेटेंट मंजूर हो चुके हैं. इसके अलावा, कंपनी का Battery Innovation Centre (BIC) बेंगलुरु में स्थित है, जहां 250 से अधिक बैटरी विशेषज्ञ दुनिया की शीर्ष टेक्नोलॉजी कंपनियों से जुड़े हैं.
Ola Cell Technologies ने हाल ही में भारत की पहली ऑपरेशनल Gigafactory भी तैयार की है, जिसमें 2,500 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है. यह फैक्ट्री भारत की सेल मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं को नई दिशा देने वाली मानी जा रही है.
“प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत विजन का परिणाम है भारत सेल”
कंपनी ने कहा कि Ola Electric सरकार की नीतियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तकनीकी आत्मनिर्भरता के विजन को साकार करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. कंपनी के बयान में कहा गया, “Ola Electric, प्रधानमंत्री के विजन ‘टेक्नोलॉजिकल सेल्फ-रिलायंस’ का सम्मान करती है. 4680 Bharat Cell भारत की इस दिशा में प्रगति का प्रतीक है. यह हमारी अपनी रिसर्च, इनोवेशन और मेक इन इंडिया भावना का नतीजा है.”
“प्रतिस्पर्धा और मीडिया स्पेकुलेशन हमें नहीं रोक सकते”
Ola ने साफ किया कि वह किसी भी “व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता या प्रेरित मीडिया रिपोर्ट्स” से प्रभावित नहीं होगी. कंपनी का कहना है कि भारत का लक्ष्य है कि क्लीन एनर्जी, बेहतर बैटरी इनोवेशन और वैश्विक तकनीकी नेतृत्व और Ola Electric उसी दिशा में अग्रसर है. “हमारा फोकस है भारत को बैटरी टेक्नोलॉजी में आत्मनिर्भर बनाना. कोई भी अफवाह या गलत रिपोर्ट हमारे मिशन को नहीं रोक सकती,” Ola Electric ने जोड़ा.
ये भी पढ़ें- Rapido ला रही IPO, को-फाउंडर अरविंद सांका ने दी जानकारी, बताया कब तक आएगा इश्यू