सोमवार को फोकस में रहेंगे ये 9 शेयर, बन सकता है कमाई मौका! कंपनियों ने Q2 में दिए हैं शानदार नतीजे

सोमवार यानी 10 नवंबर 2025 के ट्रेडिंग सेशन में नौ कंपनियों के शेयर फोकस में रहेंगे. इनमें NALCO, Kalyan Jewellers, Nykaa, Trent, Torrent Pharma, Force Motors, Anant Raj, Global Health और Bajaj Auto शामिल हैं. इन सभी कंपनियों ने सितंबर तिमाही में मजबूत मुनाफा, बेहतर रेवेन्यू और बढ़ते मार्जिन के साथ शानदार नतीजे पेश किए हैं.

फोकस में रहेंगे ये शेयर Image Credit: @Canva/Money9live

सोमवार यानी 10 नवंबर 2025 के ट्रेडिंग सेशन में निवेशक और ट्रेडर्स 9 कंपनियों के शेयरों को फोकस में रख सकते हैं. इन कंपनियों ने बीते कुछ दिनों में शानदार तिमाही नतीजे घोषित किये हैं और नई कारोबारी डील्स जैसी अहम घोषणाएं की हैं. इनमें मेटल, ज्वेलरी, रिटेल, फार्मा, इंफ्रा और ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनियां शामिल हैं. इन शेयरों में कमाई का मौका बन सकता है.

NALCO (नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड)
PSU कंपनी NALCO ने सितंबर तिमाही (Q2FY26) में शानदार प्रदर्शन किया. कंपनी का नेट प्रॉफिट 36.7% बढ़कर ₹1,430 करोड़ हुआ. रेवेन्यू ₹4,292 करोड़ रहा, जो 31.5% की वृद्धि है, जबकि EBITDA 24.8% बढ़कर ₹1,932.9 करोड़ हो गया. इसका ऑपरेटिंग मार्जिन 45% पर पहुंच गया, जो कंपनी के मजबूत ऑपरेशन को दिखाता है.

Kalyan Jewellers

ज्वेलरी सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी ने बेहद मजबूत नतीजे दर्ज किए हैं. कंपनी का नेट प्रॉफिट 99.5% बढ़कर ₹260 करोड़ हो गया है. कंपनी का रेवेन्यू ₹7,856 करोड़, EBITDA ₹497.1 करोड़ और मार्जिन 6.3% तक बढ़ा.

Nykaa (FSN E-Commerce Ventures)

ई-कॉमर्स कंपनी Nykaa का नेट प्रॉफिट ₹10 करोड़ से बढ़कर ₹34.4 करोड़ पहुंच गया. कंपनी का रेवेन्यू ₹2,346 करोड़ रहा, जो 25.1% की वृद्धि है. EBITDA 53% बढ़कर ₹158.5 करोड़ हो गया और मार्जिन 6.7% पर पहुंच गया है.

Trent Ltd

टाटा समूह की रिटेल कंपनी Trent Ltd ने Q2 में शानदार प्रदर्शन किया. कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹373 करोड़, रेवेन्यू ₹4,817 करोड़ और EBITDA ₹816.9 करोड़ रहा. वहीं, कंपनी का मार्जिन 17% तक पहुंच गया है.

Torrent Pharmaceuticals

फार्मा सेक्टर की प्रमुख कंपनी Torrent Pharma का भी नेट प्रॉफिट 30.4% बढ़कर ₹591 करोड़ हो गया है. इसका रेवेन्यू ₹3,302 करोड़ और EBITDA ₹1,083 करोड़ रहा है. भारतीय कारोबार में 12% की वृद्धि दर्ज की गई है.

Force Motors

ऑटोमोबाइल दिग्गज Force Motors का नेट प्रॉफिट ₹135 करोड़ से बढ़कर ₹350.6 करोड़ हो गया जबकि रेवेन्यू ₹2,081 करोड़ और EBITDA ₹362.1 करोड़ तक पहुंच गया. वहीं, कंपनी का मार्जिन 17.4% रहा, जो पिछले तिमाहियों से बेहतर है.

Anant Raj Ltd

रियल एस्टेट और डेटा सेंटर कंपनी Anant Raj Ltd का Q2 में नेट प्रॉफिट ₹138.1 करोड़ रहा जो 30.8% की वृद्धि है. कंपनी का रेवेन्यू ₹630 करोड़, EBITDA ₹168 करोड़ और मार्जिन 26.6% तक पहुंच गया.

Global Health Ltd (Medanta)

दूसरी तिमाही में हेल्थकेयर कंपनी Global Health Ltd का नेट प्रॉफिट 21% बढ़कर ₹158.4 करोड़ रहा. रेवेन्यू ₹1,099 करोड़ पर पहुंच गया. कंपनी ने मुंबई हॉस्पिटल की क्षमता बढ़ाकर 750 बेड करने और ₹1,530 करोड़ की प्रोजेक्ट लागत को मंजूरी दी है.

Bajaj Auto Ltd

ऑटो सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹2,479 करोड़ रहा जो 23.6% की सालाना वृद्धि है. इसका रेवेन्यू ₹14,922 करोड़, EBITDA ₹3,051.7 करोड़ और मार्जिन 20.4% पर स्थिर रहा है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.