Rapido ला रही IPO, को-फाउंडर अरविंद सांका ने दी जानकारी, बताया कब तक आएगा इश्यू

देश की जानी-मानी बाइक टैक्सी सर्विस कंपनी Rapido अब अगले साल के आखिर तक आईपीओ (IPO) की दिशा में कदम बढ़ाने की तैयारी कर रही है। कंपनी के को-फाउंडर अरविंद सांका ने बताया कि Rapido आने वाले कुछ सालों तक 100 फीसदी साल-दर-साल (YoY) की ग्रोथ बनाए रखना चाहती है.

रैपिडो ला रहा है आईपीओ Image Credit:

Rapido IPO: भारत की जानी-मानी बाइक टैक्सी सर्विस Rapido अब अपने अगले बड़े लक्ष्य की ओर बढ़ रही है. कंपनी के को-फाउंडर अरविंद सांका (Aravind Sanka) ने कहा है कि कंपनी आईपीओ लाने की प्लानिंग बना रही है. हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि यह साल 2026 के आखिर में आएगी. उन्होंने कहा कि फिलहाल कंपनी का फोकस अपनी ग्रोथ को बनाए रखने और प्रोफिटेबिलिटी हासिल करने पर है. इसकी जानकारी Rapido के को-फाउंडर अरविंद संका ने पीटीआई को दी.

उन्होंने कहा, “हम फिलहाल मार्केट पर नहीं, बल्कि ग्रोथ पर फोकस कर रहे हैं. पिछले दो सालों में हमने 100 फीसदी सालाना ग्रोथ दर्ज की है और हम आने वाले कुछ सालों तक इसी रफ्तार से आगे बढ़ना चाहते हैं.” अरविंद संका ने बताया कि IPO का टाइमलाइन हर तिमाही में कंपनी के परफॉर्मेंस के आधार पर बदल सकता है, लेकिन कंपनी 2026 के आखिरी तक तैयार रहना चाहती है. उन्होंने कहा कि कंपनी सेकेंडरी सेल के ज़रिए उन निवेशकों को एग्जिट दे रही है जो बाहर निकलना चाहते हैं. शुरुआती निवेशकों को उनके निवेश पर 10 से 15 गुना तक का रिटर्न मिला है.

जल्द होंगे ऑपरेशनल प्रॉफिट में

Rapido के मुताबिक, कंपनी इस वित्त वर्ष में ऑपरेशनल प्रॉफिट के बहुत करीब पहुंच चुकी है. संका ने कहा, “हमारा कोई कैश बर्न नहीं है, जैसे कई दूसरे प्रतियोगियों के साथ होता है. हम अब पैसा नहीं गंवा रहे हैं. हमारी सबसे बड़ी इनवेस्टमेंट सिर्फ ब्रांड कैंपेन में होती है.” उन्होंने बताया कि कंपनी पिछले साल एक तिमाही में मुनाफे में थी और इस साल पूरे वित्त वर्ष में भी ऐसा होने की उम्मीद है.

Swiggy ने Rapido को बेची 12 फीसदी हिस्सेदारी

हाल ही में Swiggy ने Rapido में अपनी 12 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी, जिससे कंपनी की वैल्यूएशन 2.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गई. Swiggy ने सितंबर 2025 में करीब 2,400 करोड़ रुपये में यह हिस्सेदारी बेची थी. Swiggy ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि Rapido अब फूड डिलीवरी बिजनेस में भी उतरने की योजना बना रही है, जिससे दोनों कंपनियों में कॉन्फ्लिक्ट ऑफ इंटरेस्ट की स्थिति बन रही थी.

नए शहरों और कैटेगरी में विस्तार की तैयारी

Rapido के शुरुआती निवेशक और Skycatcher LLC के फाउंडर सिया कमाली (Sia Kamalie) ने कहा कि Rapido अब नई सिटीज और नई कैटेगरी में एंट्री करने की तैयारी में है. उन्होंने कहा, “Rapido का डीएनए ही किफायती सेवाएं देना है. जहां दूसरे प्लेयर्स मिडल और अपर क्लास के ग्राहकों को टारगेट करते हैं, Rapido उन लोगों के लिए विकल्प तैयार कर रहा है जो कम खर्च में सुविधाएं चाहते हैं.” Skycatcher ने 2017 से अब तक Rapido में कई राउंड्स में निवेश किया है.

कंपनी की शुरुआत और टीम

Rapido की शुरुआत 2015 में पवन गुन्टुपल्ली, ऋषिकेश एस.आर. और अरविंद संका ने मिलकर की थी. आज यह कंपनी भारत में बाइक टैक्सी सर्विस के क्षेत्र में Ola और Uber को कड़ी टक्कर दे रही है और छोटे शहरों में तेजी से अपना नेटवर्क बढ़ा रही है.

इसे भी पढ़ें- ₹60 से गिरकर ₹4 हुआ ₹3900 करोड़ के इस IPO का GMP, जानें क्या निवेशकों को अब भी होगा मुनाफा?