₹60 से गिरकर ₹4 हुआ ₹3900 करोड़ के इस IPO का GMP, जानें क्या निवेशकों को अब भी होगा मुनाफा?

Pine Labs के आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) तेजी से गिरा है. 1 नवंबर को जहां यह ₹60 था वहीं 9 नवंबर को घटकर ₹4 रह गया है. अनुमान है कि शेयर 221 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले करीब 225 रुपये पर लिस्ट होगा जिससे लगभग 1.8% का मामूली लिस्टिंग गेन मिल सकता है.

Pine Labs का IPO Image Credit: money9live

नवंबर 2025 का IPO मार्केट काफी एक्टिव दिखाई दे रहा है. इस महीने कई बड़ी और चर्चित कंपनियां अपने पब्लिक इश्यू लेकर आई हैं. इनमें फिनटेक सेक्टर की Pine Labs, रिन्यूएबल एनर्जी की Emmvee Photovoltaic, एजुकेशन टेक्नोलॉजी फर्म PhysicsWallah और ऑटोमोटिव सप्लाई कंपनी Tenneco Clean Air India शामिल हैं. फिनटेक सेक्टर की कंपनी Pine Labs का IPO 7 नवंबर को खुला और 11 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. कंपनी ने 210 से 221 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. इस आईपीओ से कंपनी का टारगेट 3900 करोड़ रुपये जुटाने का है. इसका GMP लगातर गिर रहा है. तो आइये जानते हैं कि निवेशकों को इससे कितना लिस्टिंग गेन हो सकता है.

GMP में भारी गिरावट

Pine Labs के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में तेज गिरावट दर्ज की गई है. Investorgain के अनुसार, 9 नवंबर को इसका GMP केवल 4 रुपये पर आ गया है जबकि 1 नवंबर को यह 60 रुपये पर था. इसका मतलब है कि Pine Labs के शेयर 221 रुपये के अपर प्राइस बैंड के मुकाबले 225 रुपये के आसपास लिस्ट हो सकते हैं. यानी इस आईपीओ में केवल 1.81 फीसदी का मामूली लिस्टिंग गेन होने की उम्मीद है.

किस तरह गिरा GMP

तारीख (Date)Pine Labs आईपीओ का GMP
09-11-2025₹4
08-11-2025₹4
07-11-2025₹5.5
06-11-2025₹12
05-11-2025₹17
04-11-2025₹22
03-11-2025₹35
01-11-2025₹60

सोर्स- Investorgain

आईपीओ की डिटेल्स

विवरणजानकारी
IPO तारीख7 नवम्बर 2025 से 11 नवम्बर 2025 तक
लिस्टिंग तारीखघोषृत नहीं
फेस वैल्यू₹1 प्रति शेयर
इश्यू प्राइस बैंड₹210 से ₹221 प्रति शेयर
लॉट साइज67 शेयर
बिक्री प्रकारफ्रेश कैपिटल-कम-ऑफर फॉर सेल
कुल इश्यू साइज़17,64,66,426 शेयर (₹3,899.91 करोड़ तक)
फ्रेश इश्यू9,41,17,647 शेयर (₹2,080.00 करोड़ तक)
ऑफर फॉर सेल (OFS)8,23,48,779 शेयर (₹1,819.91 करोड़ तक)
कर्मचारी छूट₹21.00
इश्यू प्रकारबुक बिल्डिंग IPO
लिस्टिंगBSE, NSE
शेयर होल्डिंग (पूर्व-इश्यू)1,05,41,46,853 शेयर
शेयर होल्डिंग (पोस्ट-इश्यू)1,14,82,64,500 शेयर

कंपनी का प्रोफाइल

1998 में एक Point-of-Sale (PoS) डिवाइस कंपनी के रूप में शुरू हुई Pine Labs अब एक फुल-स्टैक मर्चेंट कॉमर्स प्लेटफॉर्म बन चुकी है. कंपनी अब डिजिटल पेमेंट, Buy Now Pay Later (BNPL), इनवॉइसिंग, लॉयल्टी प्रोग्राम और Fave ऐप के जरिए ऑनलाइन पेमेंट जैसी सेवाएं प्रदान करती है. वर्तमान में Pine Labs के पास भारत, मलेशिया और UAE में 10 लाख से ज्यादा मर्चेंट्स का नेटवर्क है.

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.