Pahalgam Terror Attack: श्रीनगर में होटलों के दाम धड़ाम, लेकिन एयरलाइन कंपनियां खूब कर रही कमाई

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद श्रीनगर में होटल के किराए 22 फीसदी कम हो गए. वहीं हवाई किराए 46 फीसदी बढ़ गए. आतंकी हमले के बाद श्रीनगर में होटल के कमरों की औसत किराए 22 फीसदी कम हो गई. कुछ होटलों ने बुकिंग बढ़ाने के लिए 46 फीसदी तक की छूट दी.

श्रीनगर में होटलों के दाम धड़ाम Image Credit: Money 9

Srinagar Flight Price Hike: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद श्रीनगर में होटल के किराए 22 फीसदी कम हो गए. वहीं हवाई किराए 46 फीसदी बढ़ गए. दरअसल, साइएटिव सॉल्यूशंस ने एक नई रिपोर्ट जारी की है. इसके अनुसार यह स्थिति डायनामिक प्राइसिंग की समस्याओं को दर्शाती है. साइएटिव सॉल्यूशंस कीमत तय करने वाले एल्गोरिदम पर काम करती है. इस फर्म ने श्रीनगर के होटल और हवाई यात्रा क्षेत्र में कीमतों का विश्लेषण किया है.

होटल के कमरों की कीमत में कमी

आतंकी हमले के बाद श्रीनगर में होटल के किराए की औसत कीमत 22 फीसदी कम हो गई. कुछ होटलों ने बुकिंग बढ़ाने के लिए 46 फीसदी तक की छूट दी. ऐसा इसलिए क्योंकि पर्यटकों की संख्या बहुत कम हो गई. दूसरी ओर श्रीनगर से बाहर जाने वाले हवाई किराए 46 फीसदी तक बढ़ गए. श्रीनगर-कोलकाता मार्ग का किराया 213 फीसदी बढ़कर ₹7,666 से ₹24,000 हो गया. वहीं, श्रीनगर आने वाले हवाई किराए 53 फीसदी तक कम हुए.

CEO ने क्या कहा?

होटलों में कमरों की मांग 30 फीसदी घटी. वहीं एयरलाइंस ने आखिरी समय की यात्रा की मांग से मुनाफा कमाया. साइएटिव की सह-संस्थापक और सीईओ विजेता सोनी ने कहा, “डायनामिक प्राइसिंग उपयोगी हो सकती है, लेकिन संकट में इंसानी भावनाओं को प्राथमिकता देनी चाहिए. बिना नैतिक नियमों के एल्गोरिदम कमजोरियों को और बढ़ा सकते हैं.”

26 पर्यटकों की गई जान

जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग जिले में पहलगाम के पास बैसारन घाटी में एक आतंकी हमले में कम से कम 26 पर्यटकों की मौत हो गई. इस कायरतापूर्ण घटना को 22 अप्रैल 2025 को अंजाम दिया. ऐसे में सेना की तरफ से इसके खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई. हमले में शामिल आतंकी आदिल हुसैन थोकर के घर को सेना ने बम से उड़ा दिया है. आदिल हुसैन का घर अनंतनाग जिले के बिजबेहरा के गोरी इलाके में स्थित है.