Pi Coin खरीदना हुआ और आसान, BANXA को मिला KYB अप्रूवल, अब 100 देशों में मिलेगी खरीदने की सुविधा

क्रिप्टो ऑन-रैंप प्लेटफॉर्म BANXA को KYB अप्रूवल मिल गया है. इससे अब 100 से ज्‍यादा देशों में पाई कॉइन को आसानी से खरीद सकेंगे. ये खरीदारों को एक सुरक्षित व्‍यवस्‍था मुहैया कराने की कोशिश कर रही है.

banxa को मिला केवाईबी अप्रूवल Image Credit: money9

BANXA KYB approval: पॉपुलर क्रिप्‍टोरकेंसी Pi Coin को खरीदना अब और आसान हो गया है. दरअसल क्रिप्टो ऑन-रैंप प्लेटफॉर्म BANXA को KYB (नो योर बिजनेस) अप्रूवल मिल गया है. इसे BANXA को कानूनी तौर पर 100 से ज्यादा देशों में लोगों को पाई कॉइन खरीदने की सुविधा देने का अधिकार मिल गया है. यानी अब आप कैश देकर इस प्‍लेटफॉर्म के जरिए पाई कॉइन तुरंत और सुरक्षित तरीके से खरीद सकते हैं. यह उन लोगों के लिए राहत की खबर है जो क्रिप्टो की दुनिया में नए हैं या पीयर-टू-पीयर (P2P) के फेर में नहीं फंसन चाहते हैं.

KYB अप्रूवल क्यों है जरूरी?

KYB अप्रूवल किसी बिजनेस के लिए यह साबित करता है कि वह सही पहचान और नियमों का पालन करता है. यह ठीक वैसे ही है जैसे आम लोगों को KYC (नो योर कस्टमर) वेरिफिकेशन से गुजरना पड़ता है. सिर्फ KYB अप्रूव बिजनेस ही पाई कॉइन को कानूनी रूप से खरीद-बेच सकते हैं. अगर आप P2P तरीके से पाई का लेन-देन करते हैं तो आपको पहले KYC पूरा करना होगा और नॉन-कस्टोडियल वॉलेट इस्तेमाल करना होगा. इससे हर ट्रांजैक्शन सुरक्षित रहता है और धोखाधड़ी का डर नहीं रहता है.

खरीदारी को बना रहा सुरक्षित

पाई नेटवर्क ने यूजर्स का भरोसा जीतने के लिए इसे सुरक्षित बनाने पर काम कर रहा है. यही वजह है कि वो KYC और KYB को अनिवार्य करके एक ऐसा इकोसिस्टम बना रहा है जिससे पाई कॉइन खरीदने में खरीदारों के साथ किसी तरह का फ्राॅड न हो. इसके नियमों का भी ध्‍यान रखा जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक BitMart और HTX जैसे बड़े प्लेटफॉर्म को भी KYB अप्रूवल मिल सकता है. माना जा रहा है कि ये अगले 10 दिनों में मुमकिन हो सकता है.

यह भी पढ़ें: ट्रंप का बड़ा ऐलान, विदेशी फिल्मों को हॉलीवुड के लिए बताया खतरा, लगाया 100% टैरिफ

पाई कॉइन की कीमत

पाई (PI) कॉइन की कीमत करीब 0.5919 यूएस डॉलर है. पिछले 24 घंटों में इसमें 1.33% से ज्‍यदा की बढ़ोतरी हुई है. इसका मार्केट कैप लगभग 4.13 डॉलर बिलियन है. खास बात यह कि 24 घंटे का ट्रेडिंग वॉल्यूम 32% से ज्यादा बढ़कर $39.48 मिलियन तक पहुंच गया है.